टिहरी: उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज संगठन के कर्मचारियों ने आज ऑफिस में काम कर रहे जनरल कर्मचारियों को बिच्छू घास लगाया और कार्यालय से भगा दिया. गौरतलब है कि पदोन्नति में आरक्षण का उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज संगठन विरोध कर रहा है साथ ही सरकारी काम काजों का बहिष्कार कर रहे हैं. इस दौरान अगर कोई जनरल ओबीसी कर्मचारी कार्यालय में काम करता पाया जा रहा है तो संगठन के कर्मचारी उसके मुंह पर कालिख पोत देते हैं या फिर बिच्छु घास लगाकर भगाते हैं.
उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल के कर्मचारियों का पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किए जाने की मांग को लेकर धरना छठे दिन भी जारी रहा. आज बारिश के दिन धरने पर बैठे कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय के सभी कार्यालयों में जाकर निरीक्षण किया कि कौन कर्मचारी सरकारी विभागों में काम कर रहा है. उसी दौरान वन निगम, सीएमओ पंच स्थानीय भूमि निरीक्षण विभाग सहित 6 विभागों में कर्मचारी काम करते हुए मिले. जिसके बाद कर्मचारियों ने इनको बिच्छू घास लगाकर चेतावनी दी और कहा कि यह मांग हमारी स्पेशल अपने लिए नहीं है. यह पूरे प्रदेश के कर्मचारियों की हड़ताल है.
ये भी पढ़े: पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों का धरना जारी, तहसील परिसर में गरजे आंदोलनकारी
पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सभी सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि जब सभी कर्मचारी धरने पर बैठे हैं तो वह उनका साथ दें, क्योंकि कोर्ट के आदेश के बाद भी उत्तराखंड सरकार आदेश का पालन नहीं कर रही है. जिससे सभी कर्मचारी नाराज चल रहे हैं. कर्मचारियों ने यह भी कहा कि जो भी कर्मचारी अब ऑफिस में काम करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ धरना करने वाले सभी कर्मचारी एकता के साथ विरोध करते हुए बहिष्कार करेंगे.