देहरादूनः प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एमडीडीए की धौलास परियोजना (MDDA Dhaulas Project) के 240 आवासों की लॉटरी पूरी पारदर्शिता के साथ निकाली गई. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छोटी कन्याओं के हाथों लॉटरी निकलवाई. इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, विधायक खजान दास, विधायक सविता कपूर और सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया सहित अधिकारी मौजूद रहे.
नगर निगम सभागार में हुए कार्यक्रम में प्राधिकरण की धौलास परियोजना में कुल 240 आवास की लॉटरी निकाली गई. कुल 710 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण शहरी निदेशालय में कराया था और प्राधिकरण की इस योजना के लिए अपना पंजीकरण भी कराया है. शुक्रवार को पूरी पारदर्शिता के साथ 240 लाभार्थियों को चयनित किया गया. साथ ही 96 अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची के लिए भी चयनित किया जाएगा.
डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड में भी पीएम आवास योजना का लाभ मिल रहा है. काशीपुर में 7776 आवास जबकि हरिद्वार में 2464 आवास आवंटित किए गए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है. प्रधानमंत्री का मानना है कि भारत आधुनिकता की ओर तेजी से बढ़ रहा है. आज भारत का लोहा पूरी दुनिया मान रही है. इस क्रम में भारत में निवास कर रहे प्रत्येक भारतीय के पास अपना आवास होना चाहिए. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को किया गया. जिसका लाभ देश की जनता को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः BJP महामंत्री आदित्य कोठारी के लोन नहीं चुकाने पर भड़की कांग्रेस, चुप्पी पर उठाए सवाल
30 लोगों को आवंटित किए गए प्लॉटः टिहरी झील से प्रभावित 39 लोगों को पुनर्वास विभाग द्वारा लॉटरी से माध्यम से भूखंड (Land allotted to Tehri lake affected) बांटे गए. पुनर्वास निदेशक व जिलाधिकारी टिहरी डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में टिहरी बांध परियोजना के आरएल 835 मीटर के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के 30 पात्र काश्तकारों को लॉटरी के माध्यम से 39 कृषि एवं आवासीय भूखंड आंवटित किए गए. कृषि एवं आवासीय भूखंड आंवटन की पूरी प्रक्रिया समस्त उपस्थित पात्र व्यक्तियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष वीडियोग्राफी कर की गई.
इन गांव के लोगों की लगी लॉटरीः टिहरी बांध परियोजना के आरएल 835 मीटर के अन्तर्गत ग्राम मोटणा, बलडोगी, नकोट, उठड़, नन्दगांव, हडियाड़ी, पिपोला ढुंगमंदार, देवल/गैरोगीसेरा, जोगीयाणा, डोभ, कुलणा, पडागली, भल्डियाणा, सुनारगांव डिबनू सारजूला, कण्डारगांव, स्यंसू, बौंर के पात्र व्यक्तियों को लॉटरी के माध्यम से 8 पात्र व्यक्तियों को कृषि भूखण्ड, 13 पात्र व्यक्तियों को आवासीय भूखण्ड तथा 9 पात्र व्यक्तियों को कृषि एवं आवासीय भूखण्ड आंवटित किए गए.
इन जिलों में मिले प्लॉटः कृषि भूखण्ड घमण्डपुर रैनापुर ग्रांट रानीपोखरी देहरादून एवं केदारवाला देहरादून में आंवटित किए गए. जबकि आवासीय भूखण्ड के पथरी भाग-2 आबादी संख्या 01 एवं 04 हरिद्वार, घमण्डपुर रैनापुर ग्रांट रानीपोखरी देहरादून, बंजारावाला देहरादून, श्यामपुर सी पशुलोक ऋषिकेश, फूलसैंणी देहरादून में आंवटित किए गए.