ETV Bharat / state

UKD ने पुल कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा, CBI जांच की मांग - उत्तराखंड क्रांति दल

गूलर में निर्माणाधीन पुल टूटने के मामले में यूकेडी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने सरकार से कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है.

Tehri Latest News
टिहरी न्यूज
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 12:31 PM IST

टिहरी: गूलर पुल हादसे से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में गूलर पहुंचकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला है. बता दें बीते 22 नवंबर को ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के समय गूलर के पास धारगिड गधेरे पर निर्माणाधीन 45 मीटर का फोरलेन पुल ढह गया था. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

UKD ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुल का निर्माण कर रही राज श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुल निर्माण में लापरवाही बरती है. इसलिए हादसे की जांच सीबीआई से कराई जाए. साथ ही हादसे की जिम्मेदार कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान बीबी सिंह राणा सहित स्थानीय लोगों ने पुल कंस्ट्रक्शन कंपनी को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि जिस दिन पुल का लेंटर डाला गया उस वक्त मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. साथ ही कहा कि जिस खाई में पुल का निर्माण हो रहा है वहां अभी हाल ही में मिट्टी की डाली की गई है. ऐसे में कंपनी ने बिना मिट्टी सेट हुए शटरिंग जोड़ने का काम शुरू कर दिया. जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ा.

पढ़ें- पुल हादसा: निर्माण एजेंसी के खिलाफ मुनि की रेती थाने में मुकदमा दर्ज

सरदार सिंह पुंडीर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने 15 दिन के भीतर कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की, तो गूलर घाटी में ही नेशनल हाईवे-58 को को जाम किया जाएगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

बता दें, 22 नवंबर की देर शाम को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर गूलर के पास एक निर्माणाधीन ब्रिज भरभरा कर गिर गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 13 घायल हो गए थे. जिन्हें राजकीय चिकित्सालय भेजा गया था, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था.

टिहरी: गूलर पुल हादसे से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने उत्तराखंड क्रांति दल के नेतृत्व में गूलर पहुंचकर कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोला है. बता दें बीते 22 नवंबर को ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के समय गूलर के पास धारगिड गधेरे पर निर्माणाधीन 45 मीटर का फोरलेन पुल ढह गया था. इसमें एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

UKD ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुल का निर्माण कर रही राज श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने पुल निर्माण में लापरवाही बरती है. इसलिए हादसे की जांच सीबीआई से कराई जाए. साथ ही हादसे की जिम्मेदार कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव सरदार सिंह पुंडीर, पूर्व प्रधान बीबी सिंह राणा सहित स्थानीय लोगों ने पुल कंस्ट्रक्शन कंपनी को हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि जिस दिन पुल का लेंटर डाला गया उस वक्त मौके पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था. साथ ही कहा कि जिस खाई में पुल का निर्माण हो रहा है वहां अभी हाल ही में मिट्टी की डाली की गई है. ऐसे में कंपनी ने बिना मिट्टी सेट हुए शटरिंग जोड़ने का काम शुरू कर दिया. जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा गरीब मजदूरों को भुगतना पड़ा.

पढ़ें- पुल हादसा: निर्माण एजेंसी के खिलाफ मुनि की रेती थाने में मुकदमा दर्ज

सरदार सिंह पुंडीर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने 15 दिन के भीतर कोई कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की, तो गूलर घाटी में ही नेशनल हाईवे-58 को को जाम किया जाएगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

बता दें, 22 नवंबर की देर शाम को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर गूलर के पास एक निर्माणाधीन ब्रिज भरभरा कर गिर गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि 13 घायल हो गए थे. जिन्हें राजकीय चिकित्सालय भेजा गया था, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.