ETV Bharat / state

उत्तराखंडः हल्द्वानी-प्रतापनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत - टिहरी लेटेस्ट न्यूज

हल्द्वानी और प्रतापनगर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है.

road accident
दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 9:29 AM IST

हल्द्वानी/ टिहरी: नैनीताल के हल्द्वानी और टिहरी के प्रतापनगर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग का है, यहां एक ट्रक और छोटा हाथी की टक्कर में चालक की मौत हो गई. जबकि प्रतापनगर में एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में भी चालक की मौत हो गई.

प्रतापनगर में खाई में गिरा वाहन

मिली जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले की तहसील प्रतापनगर क्षेत्रान्तर्गत लंबगांव से 25 किमी आगे हलेथ के समीप भेंगा-कोरदी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है वाहन भैंस को छोड़कर वापस आ रहा था. मृतक का नाम बलवीर डंगवाल निवासी ग्राम कोरदी बताया जा रहा है और वाहन में चालक अकेला था. शव को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है.

पढ़ेंः ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में 'बीमार' निकले बसों के फर्स्ट एड बॉक्स, देखें रिपोर्ट

हल्द्वानी में ट्रक से भिड़ा वाहन

हादसा बुधवार देर रात का है. रुद्रपुर से लालकुआं को आ रहा छोटा हाथी वाहन सामने से जा रहे ट्रक से जा भिड़ा. जिसमें लालकुआं निवासी एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे में लालकुआं वार्ड नंबर तीन निवासी रंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 द्वारा हल्द्वानी भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

हल्द्वानी/ टिहरी: नैनीताल के हल्द्वानी और टिहरी के प्रतापनगर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला हल्द्वानी में राष्ट्रीय राजमार्ग का है, यहां एक ट्रक और छोटा हाथी की टक्कर में चालक की मौत हो गई. जबकि प्रतापनगर में एक यूटिलिटी वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में भी चालक की मौत हो गई.

प्रतापनगर में खाई में गिरा वाहन

मिली जानकारी के अनुसार, टिहरी जिले की तहसील प्रतापनगर क्षेत्रान्तर्गत लंबगांव से 25 किमी आगे हलेथ के समीप भेंगा-कोरदी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया. इस दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है वाहन भैंस को छोड़कर वापस आ रहा था. मृतक का नाम बलवीर डंगवाल निवासी ग्राम कोरदी बताया जा रहा है और वाहन में चालक अकेला था. शव को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है.

पढ़ेंः ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में 'बीमार' निकले बसों के फर्स्ट एड बॉक्स, देखें रिपोर्ट

हल्द्वानी में ट्रक से भिड़ा वाहन

हादसा बुधवार देर रात का है. रुद्रपुर से लालकुआं को आ रहा छोटा हाथी वाहन सामने से जा रहे ट्रक से जा भिड़ा. जिसमें लालकुआं निवासी एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसे में लालकुआं वार्ड नंबर तीन निवासी रंजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 द्वारा हल्द्वानी भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.