ETV Bharat / state

चंबा में 40 करोड़ की लगात से बनाई जा रही सुरंग, जाम से मिलेगी निजात - टिहरी सुरंग 40 करोड़

ऑल वेदर परियोजना के तहत टिहरी जिले के अंतर्गत चंबा शहर के नीचे भूमिगत सुरंग का कार्य अंतिम चरण पर है.

chamba
चंबा में 40 करोड़ की लगात से बनाई गई सुरंग
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:56 PM IST

टिहरी: ऑल वेदर परियोजना के तहत टिहरी जिले के अंतर्गत चंबा शहर के नीचे भूमिगत सुरंग का कार्य अंतिम चरण में है. इन दिनों कार्यदायी संस्था रंग-रोगन, लाइटिंग और फिनिशिंग का कार्य करने में जुटी हुई है. 440 मीटर स्पान की इस सुरंग के बनने से चंबा शहर को जाम से भी मुक्ति मिलेंगी. वहीं, बीआरओ को उम्मीद है कि फरवरी तक प्रथम सप्ताह तक सुरंग का लोकार्पण हो जाएगा.

बता दें कि ऑल वेदर परियोजना के तहत चंबा शहर को ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए भारत सरकार और बीआरओ ने मुख्य बाजार से पहले दिखोलगांव के पास 440 मीटर भूमिगत सुरंग बनाने का प्रस्ताव रखा. बीआरओ ने आस्ट्रेलियाई तकनीकी का प्रयोग करते हुए जनवरी 2019 में सुरंग निर्माण कार्य प्रारंभ किया. हालांकि निर्माण के दौरान मठियाण गांव सहित आसपास के क्षेत्र के मकानों, परिसंपत्तियों पर दरारें पड़ने लगी. जिस कारण काम करना मुश्किल हो गया. बावजूद इसके बीआरओ ने सुरंग निर्माण में सफलता हासिल कर ली है. इन दिनों सुरंग का कार्य अंतिम चरण में है.

देश-विदेश से आने वाले चारधाम यात्री सरपट गंगोत्री-यमुनोत्री सहित उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़ और थौलधार ब्लॉक के गांवों की यात्रा कर सकेंगे. बीआरओ के अधीन कार्यरत भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनुसार सुरंग के भीतर पीक्यूसी (पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट) की सड़क बनाई जा रही है. जिससे सुरंग के भीतर वाहनों के लोड के बावजूद निकटवर्ती क्षेत्रों में कंपन नहीं होगा. सुरंग के भीतर पानी की निकासी के लिए अलग से नालियां बनाई जा रही हैं.

पढ़ें: ऋषिकेश में दो दिवसीय ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन, यहां कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

वहीं, आशु सिंह राठौर, चीफ इंजीनियर बीआरओ ने बताया कि चंबा में 440 मीटर स्पॉन की सुरंग बनकर तैयार है. लाइटिंग, रंग-रोगन और फिनिशिंग कार्य 10-12 दिनों में पूरा हो जाएगा. सुरंग की पूरी रिपोर्ट बीआरओ और मंत्रालय को भेज दी है. उम्मीद है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह तक सुरंग का लोकार्पण हो जाएगा.

टिहरी: ऑल वेदर परियोजना के तहत टिहरी जिले के अंतर्गत चंबा शहर के नीचे भूमिगत सुरंग का कार्य अंतिम चरण में है. इन दिनों कार्यदायी संस्था रंग-रोगन, लाइटिंग और फिनिशिंग का कार्य करने में जुटी हुई है. 440 मीटर स्पान की इस सुरंग के बनने से चंबा शहर को जाम से भी मुक्ति मिलेंगी. वहीं, बीआरओ को उम्मीद है कि फरवरी तक प्रथम सप्ताह तक सुरंग का लोकार्पण हो जाएगा.

बता दें कि ऑल वेदर परियोजना के तहत चंबा शहर को ध्वस्तीकरण से बचाने के लिए भारत सरकार और बीआरओ ने मुख्य बाजार से पहले दिखोलगांव के पास 440 मीटर भूमिगत सुरंग बनाने का प्रस्ताव रखा. बीआरओ ने आस्ट्रेलियाई तकनीकी का प्रयोग करते हुए जनवरी 2019 में सुरंग निर्माण कार्य प्रारंभ किया. हालांकि निर्माण के दौरान मठियाण गांव सहित आसपास के क्षेत्र के मकानों, परिसंपत्तियों पर दरारें पड़ने लगी. जिस कारण काम करना मुश्किल हो गया. बावजूद इसके बीआरओ ने सुरंग निर्माण में सफलता हासिल कर ली है. इन दिनों सुरंग का कार्य अंतिम चरण में है.

देश-विदेश से आने वाले चारधाम यात्री सरपट गंगोत्री-यमुनोत्री सहित उत्तरकाशी, चिन्यालीसौड़ और थौलधार ब्लॉक के गांवों की यात्रा कर सकेंगे. बीआरओ के अधीन कार्यरत भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के अनुसार सुरंग के भीतर पीक्यूसी (पेवमेंट क्वालिटी कंक्रीट) की सड़क बनाई जा रही है. जिससे सुरंग के भीतर वाहनों के लोड के बावजूद निकटवर्ती क्षेत्रों में कंपन नहीं होगा. सुरंग के भीतर पानी की निकासी के लिए अलग से नालियां बनाई जा रही हैं.

पढ़ें: ऋषिकेश में दो दिवसीय ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन, यहां कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

वहीं, आशु सिंह राठौर, चीफ इंजीनियर बीआरओ ने बताया कि चंबा में 440 मीटर स्पॉन की सुरंग बनकर तैयार है. लाइटिंग, रंग-रोगन और फिनिशिंग कार्य 10-12 दिनों में पूरा हो जाएगा. सुरंग की पूरी रिपोर्ट बीआरओ और मंत्रालय को भेज दी है. उम्मीद है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह तक सुरंग का लोकार्पण हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.