टिहरीः एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील में टिहरी के पिता-पुत्र ने बिना लाइफ जैकेट पहने 3.30 घंटे में 12 किमी तैरकर नया रिकॉर्ड बनाया है. तैराकी का ये पूरा कार्यक्रम जिला प्रशासन की अनुमति और आईटीबीपी की की निगरानी में हुआ.
42 वर्ग किलोमीटर तक फैले टिहरी बांध की झील में प्रताप नगर के मोटना गांव के 50 वर्षीय त्रिलोक सिंह ने अपने दो बेटे ऋषभ (18 वर्ष) और पारस (16 वर्ष) के साथ कोटि कॉलोनी से भलड़ियाना तक 12 किलोमीटर की बिना लाइफ जैकेट पहने और बिना रूके तैराकी करके नया रिकॉर्ड बनाया है.
इसमें ऋषभ ने 12 किमी की तैराकी को सबसे कम समय 3:30 घंटे में पूरा किया. जबकि, पारस ने 12 किमी का सफर 3:45 घंटे में पूरा किया. वहीं, इनके पिता त्रिवेंद्र सिंह ने 12.50 किमी की तैराकी 4:30 घंटे में पूरी की. इस दौरान आईटीबीपी जवानों की टीम नाव के जरिए आसपास मौजूद रही.
ये भी पढ़ेंः IIT ने पूर्व विशिष्ट विद्यार्थियों के लिए की सालाना पुरस्कारों की घोषणा
वहीं, पूर्व दर्जाधारी मंत्री अतर सिंह तोमर ने तीनों के इस कामयाबी पर खुशी जताई है. साथ ही 21 हजार रुपये का चेक देकर सम्मानित भी किया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार और पर्यटन विभाग को ऐसी प्रतिभाओं को मंच देना चाहिए जिससे कि ऐसी प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर सकें.
इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं अपने बेटों का ट्रेनर बनकर इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने के लिए भेजूंगा. टिहरी झील में रिकॉर्ड बनाना अपने आप में अलग हटकर है. क्योंकि टिहरी झील में हर समय लहरें चलती हैं और पानी का तापमान एक जैसा नही होता है. फिर भी हमने सफलतापूर्वक तैराकी की.