मसूरी: थाना कैंपटी क्षेत्र में रिकवरी क्रेन गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक थाना कैंपटी इलाके के नैनबाग क्षेत्र में एक ट्रक खराब हो गया था. उसकी ट्रक लेने के लिए विकास नगर से एक रिकवरी क्रेन भेजी गई थी. वहीं से लौटते समय भारी बारिश के कारण नेगियाणा के पास अचानक पहाड़ी से मलबा आ गया. मलबे से बचने के चक्कर में रिकवरी क्रेन 70 से 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
पढ़ें- IPL में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, STF ने गुरुग्राम से सरगना को किया गिरफ्तार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रिकवरी क्रेन सवार सभी तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला. तीनों को पुलिस ने 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घायलों के नाम चालक अली खान (43), रिजवान हुसैन और नीरज हैं. सभी देहरादून जिले के विकासनगर के रहने वाले हैं.