टिहरी: लॉकडाउन के कारण टिहरी में फंसे नेपाली मजदूरों की घर वापसी का रास्ता साफ हो गया है. सभी मजदूरों को टीएचडीसी की बसों से नेपाल भेजा जाएगा. नेपाली मजदूरों ने गुरुवार शाम को घर वापसी के लिए सड़क पर उतरकर हंगामा भी किया था.
टिहरी जिले के घनसाली में बड़ी संख्या में नेपाली लोग मजदूरी करते हैं. लॉकडाउन के बाद यहां सभी तरह के निर्माण कार्य बंद हो गए हैं. लॉकडाउन में लोगों के व्यापार भी ठप पड़े हुए हैं. ऐसे में अधिकांश लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इन परिस्थितियों में मजदूरों के पास घर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. अब उनके पास न तो पैसा है और न ही खाने के लिए राशन है. ऐसे में अब उनके सब्र का बांध टूटने लगा था. वो प्रशासन से घर जाने की मांग करने लगे.
पढ़ें- चंबा हाईटेक टनल के ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV BHARAT, लिया तैयारियों का जायजा
गुरुवार शाम को घर वापसी के लिए घनसाली-केदारनाथ मोटर मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में नेपाली मजदूरों ने हंगामा किया. मजदूरों के हंगामे की सूचना मिलते ही घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह मौके पर पहुंचे और मजदूरों को घर भेजने का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूर शांत हुए.