ETV Bharat / state

टिहरी के युवक ने कर डाली अफीम की खेती, पुलिस ने फसल की नष्ट, FIR दर्ज

टिहरी जनपद के दूरस्थ मूंगलोड़ी गांव में जाकर पुलिस ने अफीम की खेती (opium cultivation in tehri) को नष्ट किया है. साथ ही खेत के मालिक सीताराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस टीम की इस कामयाबी पर एसएसपी ने 25 हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है.

opium cultivation in Tehri
अफीम की खेती
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 9:32 AM IST

टिहरी: जनपद टिहरी के थत्यूड़ थाना क्षेत्र के मूंगलोड़ी गांव में अफीम की खेती की जा रही थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंच कर अफीम की फसल को नष्ट किया है. साथ ही खेत मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज किया है.

बता दें, थत्यूड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मूंगलोड़ी गांव में अफीम की खेती (opium cultivation in tehri) की जा रही है. इस पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर (SSP Navneet Singh Bhullar) के निर्देश पर सीओ सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी और थत्यूड़ थानाध्यक्ष मनीष नेगी पुलिस टीम के साथ नागटिब्बा ट्रेकिंग मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ी पर पहुंचे. यहां मूंगलोड़ी गांव में 0.020 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से खड़ी अफीम की फसल को नष्ट किया.

इस दौरान पुलिस ने औंतड़ के पटवारी भीमदत उनियाल, थत्यूड़ के पटवारी गिरीश भट्ट और ग्राम प्रधान राहुल वैद्य को मौके पर बुलाया. इस दौरान राजस्व अधिकारियों और ग्राम प्रधान ने अवैध अफीम की फसल को ग्राम मूंगलोड़ी के ही सीताराम पुत्र उत्तम सिंह की होना बताया. पुलिस द्वारा राजस्व अधिकारियों व ग्राम प्रधान के समक्ष अफीम की फसल को नष्ट किया.
पढ़ें- देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर ITBP जवान के साथ 14 लाख की ठगी, FIR दर्ज

पुलिस ने खेत के मालिक सीताराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल, सीताराम फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. नष्ट की गई अफीम की फसल की कीमत लगभग 1.35 लाख रुपए आंकी गई है. इस कामयाबी पर टिहरी एसएसपी ने पुलिस टीम को नकद 25 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है.

टिहरी: जनपद टिहरी के थत्यूड़ थाना क्षेत्र के मूंगलोड़ी गांव में अफीम की खेती की जा रही थी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव पहुंच कर अफीम की फसल को नष्ट किया है. साथ ही खेत मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज किया है.

बता दें, थत्यूड़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मूंगलोड़ी गांव में अफीम की खेती (opium cultivation in tehri) की जा रही है. इस पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर (SSP Navneet Singh Bhullar) के निर्देश पर सीओ सदर सुरेंद्र प्रसाद बलूनी और थत्यूड़ थानाध्यक्ष मनीष नेगी पुलिस टीम के साथ नागटिब्बा ट्रेकिंग मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर पहाड़ी पर पहुंचे. यहां मूंगलोड़ी गांव में 0.020 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से खड़ी अफीम की फसल को नष्ट किया.

इस दौरान पुलिस ने औंतड़ के पटवारी भीमदत उनियाल, थत्यूड़ के पटवारी गिरीश भट्ट और ग्राम प्रधान राहुल वैद्य को मौके पर बुलाया. इस दौरान राजस्व अधिकारियों और ग्राम प्रधान ने अवैध अफीम की फसल को ग्राम मूंगलोड़ी के ही सीताराम पुत्र उत्तम सिंह की होना बताया. पुलिस द्वारा राजस्व अधिकारियों व ग्राम प्रधान के समक्ष अफीम की फसल को नष्ट किया.
पढ़ें- देहरादून में जमीन दिलाने के नाम पर ITBP जवान के साथ 14 लाख की ठगी, FIR दर्ज

पुलिस ने खेत के मालिक सीताराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल, सीताराम फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. नष्ट की गई अफीम की फसल की कीमत लगभग 1.35 लाख रुपए आंकी गई है. इस कामयाबी पर टिहरी एसएसपी ने पुलिस टीम को नकद 25 हजार रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.