टिहरीः टोक्यो ओलंपिक में भारत के 7 पदक जितने के बाद देश के खिलाड़ियों का जोश दोगुना हो गया है. टिहरी के एक कुक के बेटे रोहित चमोली ने एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदकर जीतकर भारत के साथ ही उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है. चैंपियनशिप का आयोजन दुबई में किया जा रहा है.
रविवार को 48 किलो भार वर्ग के फाइनल में भारत की ओर से खेलते हुए रोहित चमोली ने मंगोलिया के ओटगेनबयार तुबश्जिया को 3-2 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. चैंपियनशिप में इस मेडल के साथ ही भारत ने खाता खोला है. चंडीगढ़ अमेच्योर मुक्केबाजी एसोसिएशन सितंबर माह में होने वाली मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दौरान रोहित को सम्मानित करेगी.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ की बेटी ने दुबई एशियन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिखाया दम, जीता गोल्ड मेडल
16 साल के रोहित चमोली ने सेक्टर-16 गवर्नमेंट स्कूल टिहरी से दसवीं की कक्षा पास की है. वह टिहरी के नयागांव में रहते हैं. उनके पिता जय प्रकाश मोहाली के एक होटल में कुक का काम करते हैं. उन्होंने बताया कि एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेटे का फाइनल मुकाबला मोबाइल पर देखा. जैसे ही बेटे ने गोल्ड मेडल हासिल किया, खुशी से उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने कहा कि बेटे की इस कामयाबी पर खुशी बयां करना बेहद मुश्किल है. बेटे ने देश और परिवार का नाम रोशन कर दिया है.