ETV Bharat / state

टिहरी डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, चारधाम यात्रा को लेकर दिए निर्देश - टिहरी डीएम ईवा श्रीवास्तव की बैठक

चारधाम यात्रा को लेकर टिहरी डीएम ने अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी मोटर मार्गो पर साइन बोर्ड, पैरापिट, क्रैश बैरियर, कॉन्वेक्स मिरर, स्पीड ब्रेकर इत्यादि कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.

टिहरी डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
टिहरी डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 3:29 PM IST

टिहरी: जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. चारधाम यात्रा को लेकर टिहरी डीएम ने अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी मोटर मार्गो पर साइन बोर्ड, पैरापिट, क्रैश बैरियर, कॉन्वेक्स मिरर, स्पीड ब्रेकर इत्यादि कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई 53 संवेदनशील स्थानों की सूची पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इसके अलावा उन्होंने वाहनों की फिटनेस की जांच हेतु पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के गठन के निर्देश दिए. टीम जनपद के चिह्नित स्थानों पर 1 से 15 मई तक सघन अभियान चलाकर वाहनों की फिटनेस की जांच करेंगी.

ये भी पढ़ें: बदहाल मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणों का धरना, पीएमजीएसवाई कार्यालय का किया घेराव

नरेंद्रनगर ताछला-बैमुंड के पास दुर्घटना संभावित स्थल का रोड सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश बीआरओ अधिकारियों को दिए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत पुलिस विभाग द्वारा माह के अंत तक निरंतर जन -जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें 10,000 लोगों को सीधे जागरूक किया गया.

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा ने बताया कि सड़क दुर्घटना से संभावित जनपद के कुल 6 अतिसंवेदनशील स्थानों में से 4 को पूर्णता सही कर लिया गया है. जबकि अन्य 2 तोता घाटी व सुल्यधार पर सुधारीकरण की कार्यवाही गतिमान है. बैठक में एसडीएम संदीप तिवारी, डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट, ईई लोनिवि केएस नेगी के अलावा पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे.

टिहरी: जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. चारधाम यात्रा को लेकर टिहरी डीएम ने अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सभी मोटर मार्गो पर साइन बोर्ड, पैरापिट, क्रैश बैरियर, कॉन्वेक्स मिरर, स्पीड ब्रेकर इत्यादि कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई 53 संवेदनशील स्थानों की सूची पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए. इसके अलावा उन्होंने वाहनों की फिटनेस की जांच हेतु पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम के गठन के निर्देश दिए. टीम जनपद के चिह्नित स्थानों पर 1 से 15 मई तक सघन अभियान चलाकर वाहनों की फिटनेस की जांच करेंगी.

ये भी पढ़ें: बदहाल मोटर मार्ग को लेकर ग्रामीणों का धरना, पीएमजीएसवाई कार्यालय का किया घेराव

नरेंद्रनगर ताछला-बैमुंड के पास दुर्घटना संभावित स्थल का रोड सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश बीआरओ अधिकारियों को दिए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत पुलिस विभाग द्वारा माह के अंत तक निरंतर जन -जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें 10,000 लोगों को सीधे जागरूक किया गया.

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा ने बताया कि सड़क दुर्घटना से संभावित जनपद के कुल 6 अतिसंवेदनशील स्थानों में से 4 को पूर्णता सही कर लिया गया है. जबकि अन्य 2 तोता घाटी व सुल्यधार पर सुधारीकरण की कार्यवाही गतिमान है. बैठक में एसडीएम संदीप तिवारी, डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट, ईई लोनिवि केएस नेगी के अलावा पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.