ETV Bharat / state

टिहरी: DM ने किया सुरसिंग धार कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण, कैंटीन संचालन में सुधार लाने के निर्देश

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:40 PM IST

टिहरी जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर में कैंटीन संचालन में खामी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई.

Tehri Latest News
टिहरी न्यूज

टिहरी: कोरोना काल में सुरसिंग धार के नर्सिंग कालेज को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जहां पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सुरसिंगधार पहुंचकर कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कैंटीन के संचालन में कई खामियां पाईं, जिस पर कैंटीन संचालक को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई.

जिलाधिकारी ने किया सुरसिंग धार कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण.

बता दें, बीते दिन कैंटीन संचालक ने नाश्ते में छोले-भठूरे परोसे गए, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित खाने का मेन्यू कैंटीन संचालक को दिया है, फिर भी कैंटीन संचालक ने लापरवाही करते हुए छोले-भठूरे परोसे. ऐसे में जिलाधिकारी ने धनराशि में कटौती करने के निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा कैंटीन स्टोर में आटा, चावल, दालें, जूस, फ्रूटी, दलिया, मक्खन, अंडा, दलिया, सलाद हेतु खीरा, मूली और सब्जी का स्टॉक प्रयाप्त मात्रा में पाया गया. जिलाधिकारी ने सुपरविजन ऑफिसर व कैंटीन संचालक को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित भोजन के मीनू के अनुरूप ही कोरोना पॉजिटिव रोगियों को भोजन मुहैया कराया जाए.

पढ़ें- देहरादून: पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना

जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर में सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सुपरविजन अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा को निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि कोरना संक्रमण को लेकर जनपद में भारत सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है.

टिहरी: कोरोना काल में सुरसिंग धार के नर्सिंग कालेज को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जहां पर कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. टिहरी जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने सुरसिंगधार पहुंचकर कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कैंटीन के संचालन में कई खामियां पाईं, जिस पर कैंटीन संचालक को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई.

जिलाधिकारी ने किया सुरसिंग धार कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण.

बता दें, बीते दिन कैंटीन संचालक ने नाश्ते में छोले-भठूरे परोसे गए, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित खाने का मेन्यू कैंटीन संचालक को दिया है, फिर भी कैंटीन संचालक ने लापरवाही करते हुए छोले-भठूरे परोसे. ऐसे में जिलाधिकारी ने धनराशि में कटौती करने के निर्देश दिए हैं.

इसके अलावा कैंटीन स्टोर में आटा, चावल, दालें, जूस, फ्रूटी, दलिया, मक्खन, अंडा, दलिया, सलाद हेतु खीरा, मूली और सब्जी का स्टॉक प्रयाप्त मात्रा में पाया गया. जिलाधिकारी ने सुपरविजन ऑफिसर व कैंटीन संचालक को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित भोजन के मीनू के अनुरूप ही कोरोना पॉजिटिव रोगियों को भोजन मुहैया कराया जाए.

पढ़ें- देहरादून: पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, बंद घरों को बनाते थे निशाना

जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर में सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सुपरविजन अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा को निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि कोरना संक्रमण को लेकर जनपद में भारत सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.