ETV Bharat / state

टिहरी में 1.77 बच्चों को कृमि नियंत्रण दवा खिलाने का लक्ष्य, G20 समिट को लेकर DM ने लिया जायजा - टिहरी ताजा खबर

टिहरी जिले में 1.77 बच्चों को कृमि नियंत्रण दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है. 17 अप्रैल को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल 400mg टैबलेट दी जाएगी. उधर, नरेंद्रनगर के ओणी गांव में G20 समिट की तैयारियां जोरों पर है. टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने गांव पहुंचकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

Tehri DM Saurabh Gaharwar
G20 समिट को लेकर DM ने लिया जायजा
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 12:44 PM IST

टिहरीः जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17 अप्रैल को बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल 400mg टैबलेट दी जाएगी. जिसे लेकर टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा उन्होंने G20 समिट के मद्देनजर ओणी गांव जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

दरअसल, टिहरी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण एवं सूचना विभाग को परस्पर आपसी समन्वय एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गैर सरकारी संगठनों से भी अभियान में सहयोग की अपील की.

वहीं, टिहरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनु जैन ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 17 अप्रैल को सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों और युवाओं को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल 400mg टैबलेट वितरित की जाएगी. इसके साथ ही जो बच्चे और किशोर 17 अप्रैल को दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 20 अप्रैल को मॉप अप दिवस पर दवा दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 1,77,000 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय गैर शासकीय स्कूलों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कॉलेजों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और शिक्षकों की ओर से दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि साल में दो बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

ओणी गांव में G20 समिट को लेकर तैयारियां तेजः आगामी मई और जून में प्रस्तावित G20 की बैठकों को लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में खुद डीएम मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने ओणी गांव पहुंचकर G20 समिट के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से सभी कार्यों को पूरा करने को कहा. वहीं, डीएम गहरवार ने ओणी गांव में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य प्रगति को भी जाना.

टिहरीः जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17 अप्रैल को बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल 400mg टैबलेट दी जाएगी. जिसे लेकर टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके अलावा उन्होंने G20 समिट के मद्देनजर ओणी गांव जाकर निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

दरअसल, टिहरी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण एवं सूचना विभाग को परस्पर आपसी समन्वय एवं प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए गैर सरकारी संगठनों से भी अभियान में सहयोग की अपील की.

वहीं, टिहरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनु जैन ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 17 अप्रैल को सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों और युवाओं को कृमि नियंत्रण की दवा एल्बेंडाजोल 400mg टैबलेट वितरित की जाएगी. इसके साथ ही जो बच्चे और किशोर 17 अप्रैल को दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 20 अप्रैल को मॉप अप दिवस पर दवा दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में 1,77,000 बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र, शासकीय गैर शासकीय स्कूलों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, कॉलेजों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और शिक्षकों की ओर से दवा खिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि साल में दो बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

ओणी गांव में G20 समिट को लेकर तैयारियां तेजः आगामी मई और जून में प्रस्तावित G20 की बैठकों को लेकर जिला प्रशासन अभी से तैयारियों में जुटा हुआ है. ऐसे में खुद डीएम मौके पर जाकर निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में टिहरी डीएम सौरभ गहरवार ने ओणी गांव पहुंचकर G20 समिट के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता से सभी कार्यों को पूरा करने को कहा. वहीं, डीएम गहरवार ने ओणी गांव में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर कार्य प्रगति को भी जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.