ETV Bharat / state

टिहरी DM ने अधिकारियों को दी चेतावनी, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

टिहरी डीएम ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सही तरीके से काम करने को कहा है. सही तरीके से काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

Tehri DM
टिहरी डीएम ने अधिकारियों को दी चेतावनी
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 5:02 PM IST

टिहरी: डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट में मासिक बैठक की. इसमें ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के तहत संचालित समस्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का मार्च के अंत तक सत्यापन हेतु संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए. बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए डीएम ने कहा कि कई सीएससी सेंटर सही जगह पर नहीं खुले हैं. ऐसे में जहां के लिए अनुमति मिली है, उसी जगह से सीएससी का संचालन होना चाहिए. यदि कोई भी सीएससी केंद्र निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मामलों में एफआर लगी है, आगामी बैठक में उनकी समीक्षा करते हुए विवरण भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें. अधिकांश ऐसे मामले जिनमें फाइनल रिपोर्ट लगी है, उसमें संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा संतोषजनक विवरण नहीं प्रस्तुत किया गया है.

ये भी पढ़ें: विकासनगर: 120 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल

वहीं जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत योजना का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति को मिले. साथ ही संबंधित उपजिलाधिकारी की संस्तुति के उपरांत ही नया राशन कार्ड निर्गत किया जाए. बता दें कि टिहरी में इससे पूर्व जांच के दौरान लगभग 15 हजार राशन कार्ड को निरस्त किया जा चुका है.

परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग में गत वर्ष के सापेक्ष प्रगति धीमी रहने पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई.

टिहरी: डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट में मासिक बैठक की. इसमें ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के तहत संचालित समस्त कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का मार्च के अंत तक सत्यापन हेतु संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए. बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए डीएम ने कहा कि कई सीएससी सेंटर सही जगह पर नहीं खुले हैं. ऐसे में जहां के लिए अनुमति मिली है, उसी जगह से सीएससी का संचालन होना चाहिए. यदि कोई भी सीएससी केंद्र निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मामलों में एफआर लगी है, आगामी बैठक में उनकी समीक्षा करते हुए विवरण भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें. अधिकांश ऐसे मामले जिनमें फाइनल रिपोर्ट लगी है, उसमें संबंधित उपजिलाधिकारियों द्वारा संतोषजनक विवरण नहीं प्रस्तुत किया गया है.

ये भी पढ़ें: विकासनगर: 120 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो घायल

वहीं जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत योजना का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति को मिले. साथ ही संबंधित उपजिलाधिकारी की संस्तुति के उपरांत ही नया राशन कार्ड निर्गत किया जाए. बता दें कि टिहरी में इससे पूर्व जांच के दौरान लगभग 15 हजार राशन कार्ड को निरस्त किया जा चुका है.

परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग में गत वर्ष के सापेक्ष प्रगति धीमी रहने पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.