टिहरी: 2012 बैच के आईएएस अधिकारी और टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी बनाया गया है. उनका कार्यकाल 4 साल का रहेगा. मंगेश घिल्डियाल तीन महीन पहले ही टिहरी के जिलाधिकारी बने थे, इसके पहले वे रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी थे.
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी रहते हुए अपने कार्यों और ईमानदार छवि के कारण वे खासे लोकप्रिय रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों में उन्होंने काफी अच्छा काम किया है. केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्यों में रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी रहते हुए मंगेश घिल्डियाल ने अहम भूमिका निभाई थी. उनकी कार्यशैली की खुद पीएम मोदी ने तारीफ की थी. यही कारण है कि आज उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़ें- मंगेश घिल्डियाल की कर्तव्यनिष्ठा ले गई प्रधानमंत्री कार्यालय के नजदीक
इस बारे में आईएएस मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि पीएमओ कार्यालय में उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसमें वे अपना 100 प्रतिशत देगे. अभी वे टिहरी जिले में कई योजनाओं पर काम कर रहे है. फिलहाल वे घनसाली के दौरे पर गए थे. इस दौरान वे सीमांत गांव गंगी भी होकर आए है. पीएमओ में उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलती है, यह तो वहीं जाकर पता चलेगा.
पढ़ें- पीएम मोदी की पसंद बने टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल, पीएमओ में मिली जिम्मेदारी
आईएएस मंगेश घिल्डियाल को पीएमओ में तैनाती दी जाने के बारे में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग उनियाल ने कहा कि ये उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है. उनके पीएमओ में जाने से उत्तराखंड का विकास जरूर होगा.