ETV Bharat / state

फायर सीजन के चलते DM ने किया क्रू स्टेशन डाइजर का निरीक्षण, वानस्पतिक उद्यान भी पहुंचीं

टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव (DM Eva Ashish Srivastava) ने वानस्पतिक उद्यान का निरीक्षण किया. साथ ही फायर सीजन के चलते क्रू स्टेशन डाइजर नई टिहरी का निरीक्षण कर स्टेशन में रखे अग्निशमन उपकरणों के संबंध में जानकारी ली.

tehri
टिहरी
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 10:24 AM IST

टिहरी: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव (DM Eva Ashish Srivastava) बीते रोज जनपद के भ्रमण पर रहीं. इस दौरान उन्होंने क्रू स्टेशन डाइजर नई टिहरी, उच्च तकनीक पौधशाला टिहरी डैम, वन प्रभाग भगीरथपुरम, वानस्पतिक उद्यान कोटी, नमामि गंगे योजना, कैम्पा योजना एवं आरक्षित वनों की अग्नि से सुरक्षा योजना के अंतर्गत लोहिताल में वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण कार्य एवं जल स्रोतों का पुनर्जीवन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.

क्रू स्टेशन डाइजर नई टिहरी का निरीक्षण: जिलाधिकारी ने फायर सीजन के चलते क्रू स्टेशन डाइजर नई टिहरी का निरीक्षण कर स्टेशन में रखे अग्निशमन उपकरणों के संबंध में जानकारी ली. इस मौके पर फायर वाचर द्वारा आग बुझाने वाले यंत्र का परीक्षण कर भी दिखाया गया. इस दौरान डीएफओ टिहरी डिवीजन वीके सिंह ने बताया कि क्रू स्टेशन डाइजर में आग बुझाने के वाले ब्लोअर कटर, टॉर्च, फायर बीटर, फायर वाचर के लिए शूज, जैकेट, कैप आदि सभी उपकरण रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार वनाग्नि की दृष्टि से भिलंगना क्षेत्र संवदेनशील है.

उच्च तकनीक पौधशाला का निरीक्षण: जिलाधिकारी ने उच्च तकनीक पौधशाला में पौधों का निरीक्षण किया. उन्होंने पॉली हॉउस, ग्रीन हॉउस का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को वृक्षारोपण हेतु जगह चिन्हित कर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के निर्देश दिये. डीएफओ ने बताया कि 0.80 हेक्टयर भूमि में इस पौधशाला में तेजपत्ता, कचनार, मोरपंखी, आंवला, शीशम, रीठा, अमरूद आदि अनेक प्रकार के लगभग 95 हजार पौधे तैयार किये जा रहे हैं.

वानस्पतिक उद्यान कोटी का स्थलीय निरीक्षण: जिलाधिकारी ने वानस्पतिक उद्यान कोटी का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने इंटरप्रिटेशन सेंटर में टिहरी डैम कैचमेंट एरिया का अवलोकन कर जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ट्रैक रूट को पब्लिक की सुविधानुसार बनाएं. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वानस्पतिक उद्यान में ईको पार्क सेंचुरी बनाने और उद्यान को और अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए टीएचडीसी से एनओसी लेकर नमामि गंगे में प्रस्ताव बनाएं. बता दें, यह वानस्पतिक उद्यान 14.28 हेक्टेयर जमीन पर बना है और हर 2 साल में टीएचडीसी से एग्रीमेंट होता है.

इसके बाद जिलाधिकारी ने लोहिताल के कक्ष संख्या 7,8,9,11 एवं 13 में नमामि गंगे योजना, कैम्पा योजना एवं आरक्षित वनों की अग्नि से सुरक्षा योजना के अंतर्गत वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण कार्य और जल स्रोतों का पुनर्जीवन कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक डैम, पौधरोपण प्लांटेशन, पोंड्स आदि की जानकारी लेते हुए वर्षा जल संग्रहण का जलस्तर चेक करने को कहा.
पढ़ें- नरेंद्र सिंह नेगी और दीवान बजेली की कला का होगा सम्मान, राष्ट्रपति देंगे संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार

कोरोना वॉरियर का अनिश्चितकालीन धरना: टिहरी में कोरोना काल में अपनी सेवाओं देने वाले 100 से ज्यादा युवाओं ने नौकरी से हटाने पर घरना प्रदर्शन किया. 100 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इनका कहना है कि जब सरकार को बुरे वक्त में कोरोना काल के समय हमें नौकरी दी गई और हमने जान जोखिम में डालकर ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं कीं. लेकिन अब कोरोनाकाल खत्म होने पर हमें हटा दिया गया है, जो गलत है. प्रदेश सरकार और जिला स्वास्थ्य विभाग जल्दी ही हमें रोजगार नहीं देता है, तो बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

टिहरी: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ईवा आशीष श्रीवास्तव (DM Eva Ashish Srivastava) बीते रोज जनपद के भ्रमण पर रहीं. इस दौरान उन्होंने क्रू स्टेशन डाइजर नई टिहरी, उच्च तकनीक पौधशाला टिहरी डैम, वन प्रभाग भगीरथपुरम, वानस्पतिक उद्यान कोटी, नमामि गंगे योजना, कैम्पा योजना एवं आरक्षित वनों की अग्नि से सुरक्षा योजना के अंतर्गत लोहिताल में वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण कार्य एवं जल स्रोतों का पुनर्जीवन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया.

क्रू स्टेशन डाइजर नई टिहरी का निरीक्षण: जिलाधिकारी ने फायर सीजन के चलते क्रू स्टेशन डाइजर नई टिहरी का निरीक्षण कर स्टेशन में रखे अग्निशमन उपकरणों के संबंध में जानकारी ली. इस मौके पर फायर वाचर द्वारा आग बुझाने वाले यंत्र का परीक्षण कर भी दिखाया गया. इस दौरान डीएफओ टिहरी डिवीजन वीके सिंह ने बताया कि क्रू स्टेशन डाइजर में आग बुझाने के वाले ब्लोअर कटर, टॉर्च, फायर बीटर, फायर वाचर के लिए शूज, जैकेट, कैप आदि सभी उपकरण रखे गए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार वनाग्नि की दृष्टि से भिलंगना क्षेत्र संवदेनशील है.

उच्च तकनीक पौधशाला का निरीक्षण: जिलाधिकारी ने उच्च तकनीक पौधशाला में पौधों का निरीक्षण किया. उन्होंने पॉली हॉउस, ग्रीन हॉउस का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को वृक्षारोपण हेतु जगह चिन्हित कर अधिक से अधिक पौधे रोपित करने के निर्देश दिये. डीएफओ ने बताया कि 0.80 हेक्टयर भूमि में इस पौधशाला में तेजपत्ता, कचनार, मोरपंखी, आंवला, शीशम, रीठा, अमरूद आदि अनेक प्रकार के लगभग 95 हजार पौधे तैयार किये जा रहे हैं.

वानस्पतिक उद्यान कोटी का स्थलीय निरीक्षण: जिलाधिकारी ने वानस्पतिक उद्यान कोटी का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने इंटरप्रिटेशन सेंटर में टिहरी डैम कैचमेंट एरिया का अवलोकन कर जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ट्रैक रूट को पब्लिक की सुविधानुसार बनाएं. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वानस्पतिक उद्यान में ईको पार्क सेंचुरी बनाने और उद्यान को और अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए टीएचडीसी से एनओसी लेकर नमामि गंगे में प्रस्ताव बनाएं. बता दें, यह वानस्पतिक उद्यान 14.28 हेक्टेयर जमीन पर बना है और हर 2 साल में टीएचडीसी से एग्रीमेंट होता है.

इसके बाद जिलाधिकारी ने लोहिताल के कक्ष संख्या 7,8,9,11 एवं 13 में नमामि गंगे योजना, कैम्पा योजना एवं आरक्षित वनों की अग्नि से सुरक्षा योजना के अंतर्गत वर्षा जल संग्रहण, वृक्षारोपण कार्य और जल स्रोतों का पुनर्जीवन कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक डैम, पौधरोपण प्लांटेशन, पोंड्स आदि की जानकारी लेते हुए वर्षा जल संग्रहण का जलस्तर चेक करने को कहा.
पढ़ें- नरेंद्र सिंह नेगी और दीवान बजेली की कला का होगा सम्मान, राष्ट्रपति देंगे संगीत नाट्य अकादमी पुरस्कार

कोरोना वॉरियर का अनिश्चितकालीन धरना: टिहरी में कोरोना काल में अपनी सेवाओं देने वाले 100 से ज्यादा युवाओं ने नौकरी से हटाने पर घरना प्रदर्शन किया. 100 से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इनका कहना है कि जब सरकार को बुरे वक्त में कोरोना काल के समय हमें नौकरी दी गई और हमने जान जोखिम में डालकर ईमानदारी के साथ अपनी सेवाएं कीं. लेकिन अब कोरोनाकाल खत्म होने पर हमें हटा दिया गया है, जो गलत है. प्रदेश सरकार और जिला स्वास्थ्य विभाग जल्दी ही हमें रोजगार नहीं देता है, तो बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.