टिहरी: जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुमन आर्या खुले आम हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही हैं. दरअसल, सीएमओ के सरकारी वाहन पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ है, जो हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.
बता दें, हाईकोर्ट नैनीताल कोर्ट ने याचिका संख्या 2112/2011 एमएस अरुण कुमार पर राज्य से सभी विभागों को एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि किसी भी तरह के सरकारी और अर्द्ध सरकारी वाहनों पर किसी तरह का नाम नहीं लिखा जाएगा. लेकिन टिहरी सीएमओ की गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार लिखा हुआ है. साथ ही वाहन के शीशे पर भी वीआईपी लिखा है.
पढ़ें- अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल
इस मामले में परिवहन विभाग के अधिकारी ने भी माना है कि किसी भी सरकारी अर्ध सरकारी वाहनों पर नाम लिखना नियम विरुद्ध है. फिर भी अधिकारी और कर्मचारी हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द जनपद में ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.