टिहरी: चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव नई टिहरी के सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की भारी किल्लत चल रही है. जिसके कारण चारधाम यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को पेट्रोल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. वहीं पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों के अनुसार तेल के टैंकर रास्ते में फंसे हुए हैं, कुछ दिनों में पेट्रोल की किल्लत से निजात मिल जाएगी.
बता दें कि जिले में 20 से अधिक पेट्रोल पंप स्थित हैं. इन सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की किल्लत चल रही है. जबकि इस ओर शासन और प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. बता दें कि चारधाम की यात्रा अपने चरम पर है और देश विदेशों के लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं. लेकिन टिहरी गढ़वाल में स्थित सभी पेट्रोल पंपों में पेट्रोल न मिलने के कारण सभी यात्रियों को पेट्रोल का इंतजार करना पड़ा है.
पढे़ं- जॉर्ज एवरेस्ट घूमने गया युवक खाई में गिरा, हालत गंभीर
वहीं स्थानीय व्यक्ति शांति भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा के प्रत्याशी को सांसद बनाकर भेजा है, ताकी क्षेत्र का विकास हो सके. लेकिन यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी पेट्रोल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. उत्तराखंड सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से कोई भी राहत यात्रियों को नहीं दी जा रही है.
वहीं पेट्रोल पंप में कार्यरत एमएस खाती ने बताया कि सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की किल्लत चल रही है. वह बताते हैं कि ऑल वेदर रोड के चलते कई जगह सड़क बंद हैं. जिस कारण तेल के टैंकर रास्ते में फंसे हुए हैं. जल्दी ही सड़क खुलने के बाद यह किल्लत खत्म हो जाएगी.