टिहरी: राष्ट्रीय राजमार्ग ऑल वेदर रोड का निर्माण कर रही धर्मराज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के सिक्योरिटी गार्ड को कमरे में बंधक बनाने का मामला आया है. यहां सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर चोर जेसीबी और रोलर उठा ले गये. घटना की जानकारी मिलने पर धर्मराज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट इंडिया लिमिटेड की डायरेक्टर मौके पर पहुंचीं. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
कंपनी डायरेक्टर ने कहा हमारा टिहरी जिले के अंतर्गत कांडीखाल के पास नेशनल प्रोजेक्ट चल रहा है. परसों रात कुछ लोगों ने आकर मजदूरों को धमकाया और बंदूक दिखाकर सिक्योरिटी गार्ड को एक कमरे में बंद कर दिया और जेसीबी-रोलर लेकर गायब हो गए. पुलिस ने सूचना पर जेसीबी को रास्ते में पकड़ लिया. चोरी करने वाले लोगों को हम अच्छे से जानते हैं. जिनमें एक सुभाष चौधरी और उनका बेटा वरुण चौधरी है. हमारे पास बराबर इनके द्वारा धमकी आ रही है. उन्होंने कहा मजदूरों और कर्मचारियों को धमकाया जा रहा है. जिससे मजदूर डरे और सहमे हुए हैं. मजदूर की सुरक्षा को लेकर काफी दिक्कतें आ रही है. ऐसे में प्रोजेक्ट काम कैसे पूरा करेंगे?
पढे़ं- Section 144 in Dehradun: देहरादून में लगाई गई धारा 144, छावनी में तब्दील हुआ कचहरी परिसर
कंपनी डायरेक्टर ने कहा हम मजदूरों को बाहर से लाए हैं, ऐसे में उन्हें हम असुरक्षित नहीं छोड़ सकते. इनकी सुरक्षा का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है. कंपनी डायरेक्टर वर्षा ने कहा हम पुलिस प्रोटक्शन चाहते हैं. कंपनी के स्टोर हेड दीपक ने बताया यह नेशनल प्रोजेक्ट है. यहां ऑल वेदर रोड के तहत काम हो रहा है. हमारी साइट पर घटना हुई है. हमारा जेसीबी रोलर वे उठाकर ले गए.
उन्होंने कहा हमारे स्टाफ और मजदूरों को धमकी दी जा रही है. पुलिस प्रशासन से मांग है कि पुलिस इस मामले का संज्ञान लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. टिहरी एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कंपनी के प्रार्थना पत्र पर जांच की जाएगी. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.