टिहरी: जिले के घनसाली अंतर्गत नैलचामी नदी किनारे चारा चरने गई गाय अचानक तेज बहाव के चलते नदी के बीचोंबीच एक टापू पर फंस गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गाय को नदी से बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. जिसके बाद गाय को रस्सी के सहारे उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया.
दरअसल, पहाड़ी जनपदों में इनदिनों लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते अधिकांश नदियों अपने उफान पर है. शनिवार को घनसाली की नैलचामी नदी ने अचानक रौद्र रूप ले लिया और नदी के टापू में चारा चरने गई गाय पानी के तेज बहाव में फंस गई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई.
पढ़ें- राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020: जानिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
बहरहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गाय को उफनती नदी से सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. जिसके बाद स्थानयी लोगों ने रेस्क्यू अभियान में जुटी टीम को बधाई दी और इनके काम की सराहना की.