टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई. वहीं 11 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. 11 घायलों में से 1 बच्ची को उसके परिजनों श्रीनगर अस्पताल ले गए हैं. जबकि 1 घायल एंबुलेंस और 4 घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स ले जाया गया है. अन्य घायलों को आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल बौराडी पहुंचाया है, जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के मदन नेगी और जलवाल गांव के बीच एक स्कूल वैन गहरी खाई में गिर गई. आपदा प्रबंधन विभाग ने 9 बच्चों के मौत की पुष्टि की है. वैन में 20 बच्चे सवार थे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में SDRF और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. घटना टिहरी के कंगसाली गांव की है.
पढ़ें- उत्तराखंड के ये 5 बड़े सड़क हादसे, सैकड़ों लोगों ने गंवा दी अपनी जान
मृतकों की सूची
- ऋषभ पुत्र जस्सी, उम्र 5 वर्ष.
- अयान पुत्र अतर सिंह, उम्र 5 वर्ष.
- आदित्य पुत्र अरविंद, उम्र 8 वर्ष.
- विहान पुत्र अजयपाल, उम्र 5 वर्ष.
- ईशान पुत्र दर्मियान, उम्र 6 वर्ष.
- अभिनव पुत्र सोबन सिंह, उम्र 6 वर्ष.
- साहिल पुत्र बिशन सिंह, उम्र 13 वर्ष.
- आदित्य पुत्र अरविंद सिंह, उम्र 10 वर्ष.
- वंश पुत्र प्रवीन सिंह, उम्र 5 वर्ष.