देहरादून: धनौल्टी विधानसभा के सौंधना गांव में सौंग बांध की कार्य योजना पूरी हो चुकी है. जिसमें देहरादून जनपद को 24 घंटे ग्रेविटी आधारित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बांध बनाया जाना है. जिसकी डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में सौंग बांध बनने के बाद कई सालों तक 100 से 150 एमएलडी पानी गांवों को पहुंचाया जा सकेगा.
सिंचाई विभाग द्वारा बांध के लिए सभी तकनीकी स्वीकृति भी ले ली गई है. वहीं विभाग के अधीक्षण अभियंता की मानें तो इस बांध के बनने से ग्राउंड वाटर से पानी देने में जो बिजली की खपत होती है, उसे बचाया जा सकेगा.
दरअसल, एक ओर जहां सौंग बांध बनने से देहरादून शहर को पानी पहुंचाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर बांध बनने से टिहरी जनपद के कई गांवों पर पुर्नवास का सकंट भी गहराता जा रहा है. जिसमें चार गांव के करीब 150 परिवारों को दूसरे जगह बसाने की भी तैयारी की जा रही है. जिसके लिए विभाग के द्वारा जमीनों का भी निरिक्षण किया जा रहा है.
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता की मानें तो 2013 एक्ट के प्रावधानों के अनुसार परिवारों को पूर्ण रूप से पुर्नवास कराया जा सकता है. इसके लिए विभाग द्वारा सर्वेक्षण भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : घर-घर जाकर प्लास्टिक जमा करता है यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
इस बांध के बनने से देहरादून वासियों को पानी के कमी से जूझना नहीं पड़ेगा. लेकिन देखना होगा की यह बांध कब तक तैयार हो पाता है और देहरादून के लोगों को कब तक पानी मिल सकेगा.