ETV Bharat / state

सौंग बांध निर्माण की कार्य योजना पूरी, 150 परिवारों का होगा पुर्नवास - tehri dam news

धनौल्टी विधानसभा के सौंधना गांव में सौंग बांध की कार्य योजना पूरी हो चुकी है. जिसमें देहरादून जनपद को 24 घंटे ग्रेविटी आधारित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बांध बनाया जाना है.

etv bharat
सौंग बांध निर्माण
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Jan 26, 2020, 10:48 PM IST

देहरादून: धनौल्टी विधानसभा के सौंधना गांव में सौंग बांध की कार्य योजना पूरी हो चुकी है. जिसमें देहरादून जनपद को 24 घंटे ग्रेविटी आधारित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बांध बनाया जाना है. जिसकी डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में सौंग बांध बनने के बाद कई सालों तक 100 से 150 एमएलडी पानी गांवों को पहुंचाया जा सकेगा.

सिंचाई विभाग द्वारा बांध के लिए सभी तकनीकी स्वीकृति भी ले ली गई है. वहीं विभाग के अधीक्षण अभियंता की मानें तो इस बांध के बनने से ग्राउंड वाटर से पानी देने में जो बिजली की खपत होती है, उसे बचाया जा सकेगा.

सौंग बांध निर्माण

दरअसल, एक ओर जहां सौंग बांध बनने से देहरादून शहर को पानी पहुंचाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर बांध बनने से टिहरी जनपद के कई गांवों पर पुर्नवास का सकंट भी गहराता जा रहा है. जिसमें चार गांव के करीब 150 परिवारों को दूसरे जगह बसाने की भी तैयारी की जा रही है. जिसके लिए विभाग के द्वारा जमीनों का भी निरिक्षण किया जा रहा है.

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता की मानें तो 2013 एक्ट के प्रावधानों के अनुसार परिवारों को पूर्ण रूप से पुर्नवास कराया जा सकता है. इसके लिए विभाग द्वारा सर्वेक्षण भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : घर-घर जाकर प्लास्टिक जमा करता है यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

इस बांध के बनने से देहरादून वासियों को पानी के कमी से जूझना नहीं पड़ेगा. लेकिन देखना होगा की यह बांध कब तक तैयार हो पाता है और देहरादून के लोगों को कब तक पानी मिल सकेगा.

देहरादून: धनौल्टी विधानसभा के सौंधना गांव में सौंग बांध की कार्य योजना पूरी हो चुकी है. जिसमें देहरादून जनपद को 24 घंटे ग्रेविटी आधारित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बांध बनाया जाना है. जिसकी डीपीआर भी तैयार की जा चुकी है. माना जा रहा है कि आने वाले कुछ सालों में सौंग बांध बनने के बाद कई सालों तक 100 से 150 एमएलडी पानी गांवों को पहुंचाया जा सकेगा.

सिंचाई विभाग द्वारा बांध के लिए सभी तकनीकी स्वीकृति भी ले ली गई है. वहीं विभाग के अधीक्षण अभियंता की मानें तो इस बांध के बनने से ग्राउंड वाटर से पानी देने में जो बिजली की खपत होती है, उसे बचाया जा सकेगा.

सौंग बांध निर्माण

दरअसल, एक ओर जहां सौंग बांध बनने से देहरादून शहर को पानी पहुंचाया जाएगा. वहीं दूसरी ओर बांध बनने से टिहरी जनपद के कई गांवों पर पुर्नवास का सकंट भी गहराता जा रहा है. जिसमें चार गांव के करीब 150 परिवारों को दूसरे जगह बसाने की भी तैयारी की जा रही है. जिसके लिए विभाग के द्वारा जमीनों का भी निरिक्षण किया जा रहा है.

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता की मानें तो 2013 एक्ट के प्रावधानों के अनुसार परिवारों को पूर्ण रूप से पुर्नवास कराया जा सकता है. इसके लिए विभाग द्वारा सर्वेक्षण भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : घर-घर जाकर प्लास्टिक जमा करता है यह इलेक्ट्रिकल इंजीनियर

इस बांध के बनने से देहरादून वासियों को पानी के कमी से जूझना नहीं पड़ेगा. लेकिन देखना होगा की यह बांध कब तक तैयार हो पाता है और देहरादून के लोगों को कब तक पानी मिल सकेगा.

Intro:टिहरी जिले की धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र के सौंधना गांव में बनने वाले सौंग बांध से देहरादून जिले को 24 घंटे ग्रेविटी आधारित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बांध बनाया जा रहा है , जिसकी डीपीआर भी तैयार कर दी गई है । देहरादून शहर को लगातार 24 घंटे ग्रेविटी आधारित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सोंग बांध की डीपीआर तैयार हो चुकी है, माना जा रहा है की आने वाले कुछ सालों मे सोंग बांध के बनने के बाद इससे 100 साल तक 150 एमएलडी पानी पंहुचाया जायेगा। इस बांध को तैयार करने के लिए विभाग के द्वारा सभी तकनीकी स्वीकृति भी  ले ली गई है । सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता की माने तो इस बांध के बनने से ग्राउंड वाटर से पानी देने में जो बिजली की खपत होती है उसको बचाया जा सकता है ।Body:एक और जहां सोंग बांध बनने से देहरादून शहर को पानी पहुंचाया जा रहा है तो दूसरी और बांध बनने से टिहरी जनपद के कई गांवों पर पुर्नवास का सकंट भी गहराता जा रहा है, टिहरी के चार गांव के 150 परिवारों को दूसरे जगह बसाने की भी तैयारी की जा रही है जिसके लिए  विभाग के द्वारा जमीनों का भी निरिक्षण किया जा रहा है । सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता की माने तो 2013 एक्ट के प्रावधानो के अनुसार पूर्ण रूप से पुर्नवास कराने में सक्षम होंगे । इसके लिए सर्वेक्षण भी किया जा रहा है ।
 
बाईट:— विजय कुमार पाण्डेय अधीक्षण अभियंता   Conclusion:इस बांध के बनने से देहरादून वासियों को पानी के कमी से नहीं जूझना होगा, लेकिन देखना होगा की यह बांध कब तक तैयार हो पाता है ।ओर देहरादून के लोगो को कब तक पानी मिल पाता है ।
Last Updated : Jan 26, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.