टिहरीः जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के लिए राज्य सरकार के द्वारा तीन बस सेवा शुरू की गई है. बस सेवा शुरू करने के लिये ग्रामीण काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे. वहीं बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है.
प्रतापनगर के भदुरा पट्टी में रोडवेज बस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक और परिचालक का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि प्रतापनगर क्षेत्र में रोड़वेज बस चलने से लोगों को सहूलियत मिलेगी. यह क्षेत्र काफी दुर्गम है, जहां पर बस सेवा नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही थी.
ये भी पढ़ेंः सल्ट उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, देवेंद्र यादव ने रामनगर में फूंका जीत का मंत्र
वहीं, लोगों का कहना है कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रतापनगर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पंकज व्यास के प्रयासों के कारण उनको बस सेवा मिली है. जिसके लिए उन्होंने उनका आभार जताया है.