टिहरी: जिले के प्रतापनगर विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपलोगी का 20 साल का इंतजार आज खत्म हो गया है. दरअसल ग्रामीणों की आवाजाही के लिए सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है. जिससे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्थानीय विधायक का आभार जताया है. सड़क ना बनने से ग्रामीणों को दो किलोमीटर पैदल आवागमन करना पड़ता था.
20 वर्षों बाद भी सड़क सविधा से वंचित था पिपलोगी गांव: इससे पहले लोक निर्माण विभाग सड़क स्वीकृति के बाद भी निर्माण शुरू नहीं कर रहा था, जिसको लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया था. ब्लॉक के सबसे दूरस्थ गांव तक भी सड़कें पहुंच चुकी हैं, लेकिन इस क्षेत्र के मुख्य बाजार लंबगांव से दो किमी की दूरी पर स्थित पिपलोगी गांव 20 वर्षों बाद भी सड़क सविधा से वंचित था. हालांकि ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद पूर्ववर्ती सरकार ने लंबगांव-बिजपुर-पनियाला मोटर मार्ग के लिए स्वीकृति दे दी थी.
ये भी पढ़ें: न सड़क, न अस्पताल, बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर CM धामी का पैतृक गांव
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दखल के बाद शुरू हुआ कार्य: प्रधान त्रिलोक सिंह ने बताया कि लोनिवि से सड़क निर्माण की मांग को लेकर निरंतर पत्राचार किया जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद विभाग सड़क निर्माण शुरू नहीं करवा पा रहा था. जिससे ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दखल के बाद आज गांव में सड़क बनाने का कार्य शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में डोली के सहारे है स्वास्थ्य सेवा, बीमार महिला को लेकर चले पांच किमी पैदल