ETV Bharat / state

300 करोड़ के डोबरा चांठी पुल को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल, कभी भी हो सकता है हादसा - टिहरी समाचार

उत्तराखंड की सरकार जनता के लिए विकास की मखमल बिछा रही है, लेकिन अफसर इस पर टाट का पैबंद लगा दे रहे हैं. टिहरी में 300 करोड़ की लागत से बने डोबरा चांठी पुल को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है. सड़क पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. अफसोस ये है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद भी सड़क डबल लेन नहीं हुई

tehri news
टिहरी समाचार
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 11:31 AM IST

टिहरी: डोबरा चांठी पुल से लंबगांव जाने वाली सड़क खतरनाक हो गई है. खस्ताहाल सड़क के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. बरसात में गड्ढों में पानी भर गया है. इससे वाहन चालकों को बड़ी मुश्किल पेश आ रही है.

Dobra Chanthi bridge
डोबरा चांठी पुल को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा: एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के ऊपर बने डोबरा चांठी पुल से लेकर गांव तक सड़क की बुरी दशा के चलते वाहन चालकों को और यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है. यात्रा सीजन के चलते आजकल बड़ी संख्या में यात्री सेम मुखेम पहुंच रहे हैं. सेम मुखेम पहुंचने के लिए डोबरा चांठी पुल से होकर लंबगांव होते हुए जा रहे हैं. आजकल तेज बारिश के चलते सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया है. इस कारण वाहन चालकों को समस्याएं उठानी पड़ रही हैं. देश-विदेश के पर्यटक डोबरा चांठी पुल और सेम मुखेम पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए क्रॉस बैरियर भी नहीं लगाए गए हैं.

रोड को डबल लेन बनाकर डामरीकरण की मांग: सरकार ने तीन सौ करोड़ की लागत से डोबरा-चांठी पुल तो बना दिया, लेकिन पुल को दोनों ओर से जोड़ने वाली सड़क बदहाल बनी है. ग्रामीण लंबे समय से खस्ताहाल बनी ढुंगीधार-जाख-डोबरा और चांठी-लंबगांव मोटर मार्ग को डबल लेन कर डामरीकरण की मांग कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थिति जस की तस बनी है.

2 लाख की आबादी की जान हथेली पर: इस सड़क से प्रतापनगर, थौलधार, जाखणीधार ब्लॉक से लेकर उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी की करीब दो लाख आबादी सफर करती है. मार्ग पर प्रत्येक दिन छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. नवंबर 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर मार्ग को डबल लेन करने की घोषणा की थी. लेकिन लंबे समय बाद भी सीएम की घोषणा पूरी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: देश के पहले सस्पेंशन पुल डोबरा-चांठी की मास्टिक पर छठवीं बार पड़ी दरार, जांच के आदेश

पीडब्ल्यूडी के अफसर ने क्या कहा: लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी के अफसरों से जब फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि लंबगांव मोटर मार्ग का टेंडर हो चुका है. इसका डामरीकरण इस बरसात के बाद कर दिया जाएगा. डामरीकरण का बजट भी तय हो गया है.

टिहरी: डोबरा चांठी पुल से लंबगांव जाने वाली सड़क खतरनाक हो गई है. खस्ताहाल सड़क के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं. बरसात में गड्ढों में पानी भर गया है. इससे वाहन चालकों को बड़ी मुश्किल पेश आ रही है.

Dobra Chanthi bridge
डोबरा चांठी पुल को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

जान जोखिम में डालकर हो रही यात्रा: एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील के ऊपर बने डोबरा चांठी पुल से लेकर गांव तक सड़क की बुरी दशा के चलते वाहन चालकों को और यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है. यात्रा सीजन के चलते आजकल बड़ी संख्या में यात्री सेम मुखेम पहुंच रहे हैं. सेम मुखेम पहुंचने के लिए डोबरा चांठी पुल से होकर लंबगांव होते हुए जा रहे हैं. आजकल तेज बारिश के चलते सड़कों के गड्ढों में पानी भर गया है. इस कारण वाहन चालकों को समस्याएं उठानी पड़ रही हैं. देश-विदेश के पर्यटक डोबरा चांठी पुल और सेम मुखेम पहुंच रहे हैं. साथ ही यहां सड़क के किनारे सुरक्षा के लिए क्रॉस बैरियर भी नहीं लगाए गए हैं.

रोड को डबल लेन बनाकर डामरीकरण की मांग: सरकार ने तीन सौ करोड़ की लागत से डोबरा-चांठी पुल तो बना दिया, लेकिन पुल को दोनों ओर से जोड़ने वाली सड़क बदहाल बनी है. ग्रामीण लंबे समय से खस्ताहाल बनी ढुंगीधार-जाख-डोबरा और चांठी-लंबगांव मोटर मार्ग को डबल लेन कर डामरीकरण की मांग कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी स्थिति जस की तस बनी है.

2 लाख की आबादी की जान हथेली पर: इस सड़क से प्रतापनगर, थौलधार, जाखणीधार ब्लॉक से लेकर उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी की करीब दो लाख आबादी सफर करती है. मार्ग पर प्रत्येक दिन छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. नवंबर 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर मार्ग को डबल लेन करने की घोषणा की थी. लेकिन लंबे समय बाद भी सीएम की घोषणा पूरी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: देश के पहले सस्पेंशन पुल डोबरा-चांठी की मास्टिक पर छठवीं बार पड़ी दरार, जांच के आदेश

पीडब्ल्यूडी के अफसर ने क्या कहा: लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी के अफसरों से जब फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि लंबगांव मोटर मार्ग का टेंडर हो चुका है. इसका डामरीकरण इस बरसात के बाद कर दिया जाएगा. डामरीकरण का बजट भी तय हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.