टिहरीः भारी बारिश से भूस्खलन के कारण बंद ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 तीन दिन बाद खुल गया है. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एमजीसीपीएल कंपनी के कर्मचारियों द्वारा 77 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे सुचारू हो गया है. हाईवे 10 अगस्त की शाम को भारी भूस्खलन के कारण आगराखाल और बगड़धार के बीच सिलबण में बंद हो गया था. हाईवे को खोलने में कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. पहाड़ से गिर रहे लगातार पत्थरों के कारण जेसीबी मशीन ऑपरेटर को काफी दिक्कत हो रही थी.
रविवार को डीएम मयूर दीक्षित ने भी हाईवे का मौके पर निरीक्षण किया था. हाईवे खोलने में तीन पोकलैंड और लोडर को लगाया गया था. हाईवे बंद होने से हरिद्वार, देहरादून और उत्तरकाशी आने-जाने वाले लोगों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जबकि हाईवे बाधित होने से टिहरी के समूचे क्षेत्र में खाद्यान्न, सब्जी, दूध की सप्लाई भी रुक गई थी. जबकि स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को मुश्किलें उठानी पड़ रही थी. फिलहाल हाईवे खुलने से आम जनमानस ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जल तांडव: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की टनल में फंसे 100 से ज्यादा मजदूर, घंटों बाद हुआ रेस्क्यू
मसूरी में भी बारिश का कहर साफ तौर पर देखा जा रहा है. मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण मसूरी कंपनी गार्डन के पास सड़क का पुश्ता गिर गया. जबकि एक बड़ा पेड़ भी पुश्ता भी चपेट में आने से गिर गया. वन विभाग और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटकर यातायात को सुचारु किया गया. वहीं, पुश्ता गिरने से एक घर खतरे की जद में आ गया है.