ETV Bharat / state

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे हिंडोलाखाल के पास चट्टान गिरने से बंद, मेरठ-पौड़ी NH 65 घंटे बाद खुला - चट्टान गिरने से ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे बाधित

टिहरी के हिंडोलाखाल में भारी भरकम चट्टान गिरने से ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया है. हाईवे पर चट्टान और मलबा काफी मात्रा में आया है. ऐसे में हाईवे कब तक खुल पाएगा, यह कहना मुश्किल है, लेकिन डीएम मयूर दीक्षित संबंधित अधिकारियों को हाईवे खोलने के निर्देश दिए हैं. वहीं, चार दिनों से बंद पड़ा मेरठ-पौड़ी हाईवे खुल गया है.

Rishikesh Gangotri Highway closed
ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:13 PM IST

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे हिंडोलाखाल के पास चट्टान गिरने से बंद

टिहरीः ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे हिंडोलाखाल के पास चट्टान आने से बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों को हिंडोलाखाल से वापस चंबा जाकर मसूरी के रास्ते देहरादून और ऋषिकेश जाना पड़ा. वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने बीआरओ के अधिकारियों को तत्काल सड़क खोलने के निर्देश दिए हैं. उधर, कोटद्वार में मेरठ-पौड़ी हाईवे 534 खोल दिया गया है.

Rishikesh Gangotri Highway closed
ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद

बता दें कि हाल ही में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया था, लेकिन चौड़ीकरण के बाद कई जगहों से भूस्खलन जोन सक्रिय हो गए हैं. साथ ही पहाड़ी के नींव भी हिल गई है. जिसके चलते हल्की बारिश में भी पहाड़ी दरक रही है. आज दोपहर के समय ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 ऋषिकेश-चंबा के बीच हिंडोलाखाल के पास भारी भरकम चट्टान टूट आ गिरी. जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. यह हाईवे कब तक खुल पाएगा, यह कहना मुश्किल है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, मलबे में दबा वाहन, दूसरे दिन मिले पांच शव

कोटद्वार में मेरठ-पौड़ी हाईवे खुलाः बीती 8 अगस्त से भूस्खलन और बोल्डर आने से बंद पड़ा मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 खुल गया है. हाईवे को खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने 6 जेसीबी मशीन और दो क्रेन की मदद ली. यह हाईवे कोटद्वार दुगड्डा के बीच आमसौड़ में बंद हो गया था. अब हाईवे खुल जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

वहीं, पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने कोटद्वार आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुगड्डा से कोटद्वार तक हाईवे का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कोटद्वार एसडीएम को दुगड्डा से कोटद्वार के बीच भूस्खलन से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का ड्रोन सर्वे और हाई डेफिनेशन फोटोग्राफी करने को कहा. साथ ही क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोटद्वार-दुगड्डा के बीच यातायात को सुचारू रखने के लिए जेसीबी तैयार रखें. ताकि, समय पर हाईवे से मलबा आदि हटाया जा सके.

ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे हिंडोलाखाल के पास चट्टान गिरने से बंद

टिहरीः ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे हिंडोलाखाल के पास चट्टान आने से बंद हो गया है. हाईवे बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्रियों को हिंडोलाखाल से वापस चंबा जाकर मसूरी के रास्ते देहरादून और ऋषिकेश जाना पड़ा. वहीं, डीएम मयूर दीक्षित ने बीआरओ के अधिकारियों को तत्काल सड़क खोलने के निर्देश दिए हैं. उधर, कोटद्वार में मेरठ-पौड़ी हाईवे 534 खोल दिया गया है.

Rishikesh Gangotri Highway closed
ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद

बता दें कि हाल ही में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया गया था, लेकिन चौड़ीकरण के बाद कई जगहों से भूस्खलन जोन सक्रिय हो गए हैं. साथ ही पहाड़ी के नींव भी हिल गई है. जिसके चलते हल्की बारिश में भी पहाड़ी दरक रही है. आज दोपहर के समय ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 ऋषिकेश-चंबा के बीच हिंडोलाखाल के पास भारी भरकम चट्टान टूट आ गिरी. जिससे आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है. यह हाईवे कब तक खुल पाएगा, यह कहना मुश्किल है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, मलबे में दबा वाहन, दूसरे दिन मिले पांच शव

कोटद्वार में मेरठ-पौड़ी हाईवे खुलाः बीती 8 अगस्त से भूस्खलन और बोल्डर आने से बंद पड़ा मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 534 खुल गया है. हाईवे को खोलने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने 6 जेसीबी मशीन और दो क्रेन की मदद ली. यह हाईवे कोटद्वार दुगड्डा के बीच आमसौड़ में बंद हो गया था. अब हाईवे खुल जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

वहीं, पौड़ी डीएम आशीष चौहान ने कोटद्वार आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दुगड्डा से कोटद्वार तक हाईवे का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कोटद्वार एसडीएम को दुगड्डा से कोटद्वार के बीच भूस्खलन से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का ड्रोन सर्वे और हाई डेफिनेशन फोटोग्राफी करने को कहा. साथ ही क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोटद्वार-दुगड्डा के बीच यातायात को सुचारू रखने के लिए जेसीबी तैयार रखें. ताकि, समय पर हाईवे से मलबा आदि हटाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.