टिहरी: रात को हुई भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. ऋषिकेश और चंबा के बीच फकोट के पास कई जगहों पर सड़क टूट गई है. गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं चल रहे थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया.
आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि ऑल वेदर रोड का काम करने भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने यहां पर घटिया तरीके सड़क का काम किया है, जिस कारण आए दिन जगह-जगह सड़क टूट रही है. ऑल वेदर रोड का काम करने वाली कंपनी के खिलाफ ना तो राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार कोई कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- छात्र की मौत मामला: आयुष का शव लेकर तहसील पहुंचे परिजन, मुआवजे की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि इससे साफ साबित होता है कि ऑल वेदर रोड का काम करने वाली कंपनी सरकारी पैसे को ठिकाने लगाने में लगी है, लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क का काम करने वाली कंपनी के खिलाफ जांच की जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके.