ETV Bharat / state

रिटायर एएसपी के लापता बेटे की कार स्यांसू में मिली, आखिरी बार पत्नी से कही थी ये बात... - अजय की झील में तलाश

Ajay Bhandari Missing बीती 8 दिसंबर से टिहरी के पड़िया गांव के अजय भंडारी लापता चल रहे हैं. अब उनकी कार स्यांसू पुल के पास से मिली है. अब परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, लापता होने से पहले अजय ने अपनी पत्नी से बात भी कही थी.

Ajay Bhandari Missing
अजय भंडारी लापता
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 5:24 PM IST

टिहरीः रिटायर एएसपी भरत सिंह भंडारी का बेटा अजय भंडारी बीते 5 दिनों से लापता चल रहा है. लापता अजय भंडारी की कार स्यांसू पुल के पास से मिली है. वहीं, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से जांच की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के पड़िया गांव निवासी रिटायर्ड एएसपी भरत सिंह भंडारी का बेटा अजय भंडारी बीती 8 दिसंबर को कार से देहरादून से टिहरी के लिए निकला था. दोपहर करीब 1 बजे के उसकी कार ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पार किया था. जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई. उसके बाद रात करीब 9:30 बजे उसकी कार डोबरा चांठी पुल के पास सीसीटीवी में उप्पू की तरफ जाते हुए दिखाई दिया.
ये भी पढ़ेंः नशे की लत ने युवक को बनाया चोर, दुकान से उड़ाए पैसे, 26 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पकड़ा गया

पत्नी से फोन पर कही थी ये बातः इसी दौरान उसने अपनी पत्नी से फोन पर भी बात की थी. अजय की पत्नी के मुताबिक, उसने बताया था कि 'मैं घर आ रहा हुं, हम लोग साथ में हैं', लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया. उसके बाद से अजय लापता चल रहा है. जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की,लेकिन कुछ पता नहीं चला.

Ajay Bhandari Car Found in tehri
अजय भंडारी की कार

वहीं, जब परिजन खोजबीन करते हुए स्यांसू पुल के पास पहुंचे तो वहां पर अजय की कार खड़ी मिली. परिजनों ने देहरादून के पटेलनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उधर, लापता अजय भंडारी के घर में सभी लोग चिंतित हैं. अजय भंडारी के घर में उसका एक साल का बेटा, बेटी और पत्नी के साथ माता-पिता हैं.

टिहरीः रिटायर एएसपी भरत सिंह भंडारी का बेटा अजय भंडारी बीते 5 दिनों से लापता चल रहा है. लापता अजय भंडारी की कार स्यांसू पुल के पास से मिली है. वहीं, परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से जांच की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक, टिहरी जिले के पड़िया गांव निवासी रिटायर्ड एएसपी भरत सिंह भंडारी का बेटा अजय भंडारी बीती 8 दिसंबर को कार से देहरादून से टिहरी के लिए निकला था. दोपहर करीब 1 बजे के उसकी कार ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पार किया था. जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई. उसके बाद रात करीब 9:30 बजे उसकी कार डोबरा चांठी पुल के पास सीसीटीवी में उप्पू की तरफ जाते हुए दिखाई दिया.
ये भी पढ़ेंः नशे की लत ने युवक को बनाया चोर, दुकान से उड़ाए पैसे, 26 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पकड़ा गया

पत्नी से फोन पर कही थी ये बातः इसी दौरान उसने अपनी पत्नी से फोन पर भी बात की थी. अजय की पत्नी के मुताबिक, उसने बताया था कि 'मैं घर आ रहा हुं, हम लोग साथ में हैं', लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया. उसके बाद से अजय लापता चल रहा है. जब वो घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की,लेकिन कुछ पता नहीं चला.

Ajay Bhandari Car Found in tehri
अजय भंडारी की कार

वहीं, जब परिजन खोजबीन करते हुए स्यांसू पुल के पास पहुंचे तो वहां पर अजय की कार खड़ी मिली. परिजनों ने देहरादून के पटेलनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उधर, लापता अजय भंडारी के घर में सभी लोग चिंतित हैं. अजय भंडारी के घर में उसका एक साल का बेटा, बेटी और पत्नी के साथ माता-पिता हैं.

Last Updated : Dec 13, 2023, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.