टिहरी: राज्य सरकार के आदेश पर टिहरी जिला प्रशासन ने 6 उपनिरीक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत करने के विरोध में आक्रोशित कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, इन लोगों ने सीएम के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंपा. कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे एक फरवरी से हड़ताल पर चले जाएंगे.
पर्वतीय राजस्व निरीक्षक उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ की टिहरी शाखा के बैनर तले कर्मचारियों ने जिला कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा. उप निरीक्षकों का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा मोहनलाल श्याम बेदी, भरत लाल को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है. जिसमें वार्षिक प्रविष्टियों को आधार माना गया है. जबकि, वार्षिक गोपनीय प्रविष्टियां मनमाने और भेदभावपूर्ण ढंग से अधिकारियों के द्वारा दी जाती रही है.
ये भी पढ़े: हल्द्वानी की रिया ने रचा इतिहास, गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम
उनका कहना है कि संभागीय कर्मचारियों के पास दो-दो या तीन-तीन क्षेत्रों का अतिरिक्त कार्यभार होने के कारण कार्यक्षमता का प्रभावित होना स्वाभाविक है. इस प्रकार का भेदभाव पूरे राज्य में मात्र टिहरी जनपद में ही किया जा रहा है. ऐसे में सभी उपनिरीक्षकों में आक्रोश है.