टिहरी: रिंडोल गांव की प्रीति (Preeti of Rindol Village) को उसके ही सुसराल में 15 दिन तक बंधक (Accused of taking Preeti hostage) बनाकर रखा गया. इस दौरान प्रीति से उसके ससुराल वालों ने मारपीट भी की. प्रीति की मां सरस्वती देवी(Preetis mother Saraswati Devi) ने बताया प्रीति को इस कदर ससुराल वालों ने पीटा कि उसके शरीर के हर हिस्से पर चोट के गहरे निशान हैं. वे बड़ी मुश्किल से अपनी बेटी को उसके सुसराल से वापस लेकर आई हैं.
बता दें प्रतापनगर विधानसभा के रिंडोल गांव की प्रीति की शादी 10 साल पहले विकासनगर जीवनगढ़ में हुई थी. जहां शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग प्रीति को परेशान कर उसका उत्पीड़न कर रहे थे. जैसे तैसे ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने आपस में बैठकर सहमति बनाई. जिसके बाद प्रीति ससुराल में ही रहने लगी.
पढ़ें- शादी का वादा कर बनाए संबंध और फिर किया इनकार, फोन बंद कर हुआ फरार, इस तरह हुआ गिरफ्तार
कुछ दिन पहले विकासनगर जीवनगढ़ में रह रही प्रीति की मां सरस्वती देवी ने अपनी बेटी को फोन किया, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई. प्रीति का फोन काफी दिनों से नहीं लग पा रहा था. जिसके कारण प्रीति से बात नहीं हो पा रही थी. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए प्रीती की मां सरस्वती देवी प्रीति के ससुराल जीवनगढ़ गई. जैसे ही प्रीति की मां प्रीति के घर पहुंची तो ससुराल में हड़कंप मच गया.
प्रीति की मां ने जब अपनी बेटी के बारे में पूछा तो ससुराल पक्ष को लोग टालमटोल करने लगे. जिसके बाद प्रीति की मां सीधे अंदर कमरे में गई. जैसे ही वो कमरे में घुसी तो उसके पैरों के तले जमीन खिसक गई. कमरे में प्रीति बहुत ही बुरी हालत में थी. ऐसा लग रहा था जैसे उसके साथ बड़े दिनों से मारपीट की जा रही हो. साथ ही उसे कमरे में बंद करके रखा जा रहा हो.
पढ़ें- उत्तराखंड में 2800 पदों पर होगी स्टाफ नर्सों की भर्ती, वर्षवार नियुक्ति की अड़चनें भी होंगी दूर
प्रीति की मां सरस्वती देवी ने कहा प्रीति को इस कदर ससुराल वालों ने पीटा कि उसके शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान हैं. वे जैसे तैसे प्रीति को सुसराल से वापस लेकर टिहरी पहुंचे. जिसके बाद प्रीति की मां सरस्वती देवी ने मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस महानिदेशक से मदद की गुहार लगाई है. प्रीति की मां सरस्वती देवी ने अपील करते हुए कहा कि प्रीति के ससुराल वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय.