टिहरी: जिले के चंबा ब्लाक की ग्राम पंचायत गैंड निवासी एक महिला ने प्रधान पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दरअसल, महिला ने प्रधान पति पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने अपनी सुरक्षा के लिए सीएम से गुहार लगाई है.
ग्राम पंचायत गैंड निवासी महिला छोटी देवी ने अपने गांव के प्रधान पति सहित कुछ अन्य लोगों पर परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि कुछ दिन पहले वो अपनी जमीन पर मकान बनवाने का काम करवा रही थी, जिसके बाद प्रधान पति अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा और उसके साथ शराब पीकर अभद्र भाषा और धमकी देने के साथ अपशब्द बोलकर अपमानित किया.
ये भी पढ़ें: प्रेमी जोड़ों के लिए खास है दून का ये प्राचीन मंदिर, जानिए रोचक कहानी
महिला का कहना है कि वो घर में अकेली रहती है, जिस कारण उसे इन लोगों से खतरा बना हुआ है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रधान पति की शिकायत की है. साथ ही कहा कि इन लोगों के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है.
वहीं, इस मामले पर राजस्व उपनिरीक्षक विनोद राणा ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर दोनों पक्षों से वार्ता की गई है. जांच के बाद ही आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.