धनौल्टी: टिहरी जिले में एसएसपी तृप्ति भट्ट के आदेश पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में उप जिलाधिकारी धनौल्टी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो देहरादून, एसटीएफ और थाना थत्यूड़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बिच्छू गांव में पुलिस ने करीब एक हेक्टेयर में उगाई अफीम की खेती को नष्ट किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में 41 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है.
दरअसल, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि नैनबाग तहसील बिच्छू गांव में कई खेतों में डोडा पोस्त की खेती की जा रही है. जिसे देखते हुए पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की और अफीम की खेती को नष्ट कर दिया. वहीं, 41 खेत मालिकों के खिलाफ थाना थत्यूड़ में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ीः दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्त से बाहर, रेगुलर पुलिस करेगी जांच
पुलिस टीम के मुताबिक नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गुरुवार को बिच्छू गांव में 0.92 हेक्टेयर अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. साथ ही 41 अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.