टिहरी: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग सख्त हो गया है. आयोग की ओर से गठित निगरानी टीम ने तहसील मोड़ पर एक कार से 58 लाख रुपये बरामद किएहैं. गाड़ी में बैठे लोगों से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई भी जवाब नहीं दे पाए और न ही कोई कागजात दिखा पाए, जिसके कारण जांच टीम ने बरामद राशि को जब्त कर लिया है.
सोमवार को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील मोड़ पर निगरानी टीम प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र की अगुआई में वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान श्रीनगर की ओर से आ रही एक कार की चेकिंग करने पर बैग में 58 लाख 13 हजार 400 रुपये मिले. टीम ने वाहन सवार गोपाल भारद्वाज, निवासी कंडौली रायपुर, जिला देहरादून और प्रेम सिंह, निवासी 24 दिलाराम बाजार डालनवाला, देहरादून से रकम के बारे में पूछताछ की.
इस पर युवकों ने बताया कि विजयनगर अगस्त्य मुनि में दो दिन से बैंक बंद होने के कारण लेनदेन नहीं हो पाया है. ऐसे में कैश देहरादून ले जाया जा रहा था, हालांकि पकड़े गए युवक रुपये की पुष्टि के लिए कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए.
थाना प्रभारी विनोद राणा ने बताया कि रकम को जब्त कर लिया गया है. साथ ही इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी गई है. टीम में थाना देवप्रयाग के एसआई मदन सिंह रावत, संजय कोटियाल, नरेश तोमर शामिल थे.