धनौल्टी : थत्यूड़ थाना पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. थत्यूड़ पुलिस चेकिंग के दौरान बिना अनुमति के समान बेचने के लिए ऑटो को अलमस बैण्ड के पास रोका. जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. पुलिस के पूछे जाने पर उनके पास किसी भी प्रकार का अनुमति पत्र नहीं मिला. जिसके बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि सुवाखोली से टिहरी जनपद के थत्यूड़ की ओर बिना अनुमति के सामान बेचने के लिए टेंपो से तीन लोग आ रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस ने टेंपो को अलमस बैण्ड के पास रोका. जिसके बाद पुलिस के पूछने पर बताया कि बिना अनुमति के सामान बेचने के लिए थत्यूड़ जा रहे है. बता दें कि तीनों मसूरी के जड़ीपानी के रहने वाले हैं.
पढ़ें: राज्य मंत्री करण वोहरा ने की स्वास्थ्य व्यवस्था और राशन वितरण पर चर्चा
थत्यूड़ थाना प्रभारी किशन टम्टा ने बताया कि पुलिस लॉकडाउन के दौरान मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है. किसी भी सूरत में लॉकडाउन का पालन न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग बेवजह घरों से बहार न निकले और लॉकडाउन का पालन करें. जिससे कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सके.