ETV Bharat / state

सकलाना के लोगों ने लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप, आंदोलन की दी चेतावनी - सकलाना क्षेत्र बैठक

समस्याओं को लेकर सकलाना क्षेत्र के लोगों ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान लोगों ने समस्याओं का समाधान न होने पर शासन-प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाए.

dhanaulti
सकलाना के लोगों ने लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप.
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:20 AM IST

धनौल्टी: जौनपुर विकासखंड के सकलाना क्षेत्र के लोगों ने समस्याओं को लेकर शिवा वैली रिसोर्ट धौलागिरी में एक बैठक आयोजित की. बैठक में मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा सकलाना क्षेत्र की समस्याओं पर सरकार के उदासीन रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

पढ़ें- 'उत्तराखंड विमर्श' के बैनर तले विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

बैठक में तमाम दिक्कतों पर चर्चा की गई और वक्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि देहरादून मंडी में आढ़तियों द्वारा किसान की उपज बेचने के एवज में ज्यादा वसूली की जाती है. जिसके सम्बन्ध में पूर्व में मंडी समिति देहरादून को अवगत करवाया गया. लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. जिस कारण किसानों की मेहनत की उचित कीमत उनको नहीं मिल पा रही है.


बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सकलाना क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. साथ ही सकलाना क्षेत्र में पूर्व की सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों, सौंग बांध से सम्भावित प्रभावित परिवारों हेतु स्पष्ट नीति बनाने, स्वीकृति मिल चुके मोटर मार्गों के लिए धन मुहैया करवाने सहित कई मांगों को पूरा न होने पर नाराजगी जताई गई.

धनौल्टी: जौनपुर विकासखंड के सकलाना क्षेत्र के लोगों ने समस्याओं को लेकर शिवा वैली रिसोर्ट धौलागिरी में एक बैठक आयोजित की. बैठक में मांगों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक के संयोजक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा सकलाना क्षेत्र की समस्याओं पर सरकार के उदासीन रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

पढ़ें- 'उत्तराखंड विमर्श' के बैनर तले विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों की बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

बैठक में तमाम दिक्कतों पर चर्चा की गई और वक्ताओं द्वारा अवगत कराया गया कि देहरादून मंडी में आढ़तियों द्वारा किसान की उपज बेचने के एवज में ज्यादा वसूली की जाती है. जिसके सम्बन्ध में पूर्व में मंडी समिति देहरादून को अवगत करवाया गया. लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. जिस कारण किसानों की मेहनत की उचित कीमत उनको नहीं मिल पा रही है.


बैठक में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सकलाना क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. साथ ही सकलाना क्षेत्र में पूर्व की सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों, सौंग बांध से सम्भावित प्रभावित परिवारों हेतु स्पष्ट नीति बनाने, स्वीकृति मिल चुके मोटर मार्गों के लिए धन मुहैया करवाने सहित कई मांगों को पूरा न होने पर नाराजगी जताई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.