ETV Bharat / state

टिहरी-प्रतापनगर रोप-वे बंद, आवश्यक सेवा से जुड़े लोग और मरीज परेशान

टिहरी और प्रतापनगर के बीच संचालित टीपरी मदन नेगी रोप-वे का संचालन बंद है. पहले मरीजों को इस ट्रॉली के माध्यम से जल्दी टिहरी पहुंचाया जाता था, लेकिन ट्रॉली के बंद होने से अब मरीजों और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को 50 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करके जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है.

author img

By

Published : May 3, 2020, 11:50 AM IST

tehri news
रोप-वे

टिहरीः लॉकडाउन के चलते टिहरी और प्रतापनगर को जोड़ने वाली टीपरी मदन नेगी रोप-वे बंद है. जिसके चलते आवश्यक सेवा और मरीजों को टिहरी पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रोप-वे का संचालन ठप होने से कर्मचारियों के सामने भी आर्थिकी का संकट गहरा गया है.

आवश्यक सेवा से जुड़े लोग और मरीज परेशान.

गौर हो कि, टिहरी झील बनने के बाद प्रताप नगर से आवाजाही के लिए मदन नेगी टिपरी रोप-वे का निर्माण किया गया था. जिसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया था. तब से लेकर लॉकडाउन से पहले तक प्रताप नगर की 2 लाख से ज्यादा की जनता इस रोप-वे से आवागमन करती थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते रोप-वे बंद है. जिससे रोप वे पर काम करने वाले एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों पर वेतन ओर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ेंः LOCKDOWN: पहले दिन उत्तराखंड के 2900 लोगों की घर वापसी

कर्मचारियों का कहना है कि इस रोपवे के ना चलने से अति आवश्यक सेवाएं और जरूरी काम से आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले मरीजों को इस ट्रॉली के माध्यम से जल्दी टिहरी पहुंचाया जाता था, लेकिन ट्रॉली के बंद होने से अब मरीजों और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को 50 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करके जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को इस रोप वे का संचालन शुरू करवानी चाहिए.

वहीं, रोप-वे संचालक ने बताया कि जिस तरह से सरकार लॉकडाउन के बीच सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक वाहनों के संचालन में अनुमति दे रही है, उसी तरह इस रोप वे को भी दिन में चलाने की अनुमति देनी चाहिए. जिससे इमरजेंसी में समय कोई दिक्कतें ना हो.

बता दें कि इस टिपरी मदर नेगी रोप-वे का संचालन सिडकुल उत्तराखंड सरकार के द्वारा किया जाता है. जो सुबह 9 बजे से शाम 4:30 तक चलाया जाता है. टिपरी से मदन नेगी तक इस रोप-वे की लंबाई 984 मीटर (स्पान) है. जबकि, यह रविवार को बंद रहती है.

टिहरीः लॉकडाउन के चलते टिहरी और प्रतापनगर को जोड़ने वाली टीपरी मदन नेगी रोप-वे बंद है. जिसके चलते आवश्यक सेवा और मरीजों को टिहरी पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रोप-वे का संचालन ठप होने से कर्मचारियों के सामने भी आर्थिकी का संकट गहरा गया है.

आवश्यक सेवा से जुड़े लोग और मरीज परेशान.

गौर हो कि, टिहरी झील बनने के बाद प्रताप नगर से आवाजाही के लिए मदन नेगी टिपरी रोप-वे का निर्माण किया गया था. जिसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया था. तब से लेकर लॉकडाउन से पहले तक प्रताप नगर की 2 लाख से ज्यादा की जनता इस रोप-वे से आवागमन करती थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते रोप-वे बंद है. जिससे रोप वे पर काम करने वाले एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों पर वेतन ओर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ेंः LOCKDOWN: पहले दिन उत्तराखंड के 2900 लोगों की घर वापसी

कर्मचारियों का कहना है कि इस रोपवे के ना चलने से अति आवश्यक सेवाएं और जरूरी काम से आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पहले मरीजों को इस ट्रॉली के माध्यम से जल्दी टिहरी पहुंचाया जाता था, लेकिन ट्रॉली के बंद होने से अब मरीजों और अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को 50 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करके जिला मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन को इस रोप वे का संचालन शुरू करवानी चाहिए.

वहीं, रोप-वे संचालक ने बताया कि जिस तरह से सरकार लॉकडाउन के बीच सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक वाहनों के संचालन में अनुमति दे रही है, उसी तरह इस रोप वे को भी दिन में चलाने की अनुमति देनी चाहिए. जिससे इमरजेंसी में समय कोई दिक्कतें ना हो.

बता दें कि इस टिपरी मदर नेगी रोप-वे का संचालन सिडकुल उत्तराखंड सरकार के द्वारा किया जाता है. जो सुबह 9 बजे से शाम 4:30 तक चलाया जाता है. टिपरी से मदन नेगी तक इस रोप-वे की लंबाई 984 मीटर (स्पान) है. जबकि, यह रविवार को बंद रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.