धनौल्टी: नगर क्षेत्र के थौलधार विकास खण्ड में पंचायत जनाधिकार मंच के द्वारा नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए पंचायत जनाधिकार मंच उत्तराखण्ड के संस्थापक व संरक्षक तथा थौलधार विकास खण्ड के पूर्व प्रमुख जोत सिंह बिष्ट मौजूद रहे.
शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन थौलधार विकास खण्ड के सभागार में किया गया. जिसमें जोत सिंह बिष्ट के द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किये गए.
वहीं, इस मौके पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को गांव का सुनियोजित तरीके से विकास करने, विभिन्न मदों का स्थाई विकास में सदुपयोग करने, शिक्षा का स्तर बढ़ाने और विभागीय अधिकारियों से जनहित में कार्य करवाने आदि को कहा गया. साथ ही उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से 'सबका साथ, सबका विकास' के नारे को साथ लेकर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने की अपील की.
ये भी पढ़ें: देहरादूनः मोबाइल रिकवरी सेल की बड़ी कामयाबी, खोज निकाले करोड़ों के फोन
इस अवसर पर सम्मान समारोह में पहुंचे पूर्व जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास ही सभी की प्राथमिकताओं में रहने चाहिए और इन कार्यों के लिए संयम बेहद जरूरी है. वहीं, कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट रहने का संकल्प लिया.