धनौल्टी: विकासखंड थौलधार के कमांद में बाल विकास विभाग ने पोषण माह के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास पोषण मेले का आयोजन किया. शनिवार को आयोजित इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट ने किया.
बाल विकास परियोजना अधिकारी थौलधार डॉ. किरण गुप्ता जैन ने बताया कि मेले में कुपोषित बच्चों का वजन मापकर उनकी माताओं को पोषण किट वितरित किए गए. साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई. मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची ब्लॉक प्रमुख प्रभा बिष्ट ने कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरित कर, उपस्थित अभिभावकों को सैनेटाइजर तथा विभिन्न प्रकार के बीजों का वितरण कर कीचन गार्डन बनाने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढे़ं-थराली: 7 साल से पुल की बाट जोह रहे ग्रामीण
मेले में तिखोन जिलापंचायत सदस्य श्री भरत सिंह बुटोला ,अध्यक्ष व्यापार मंडल कमांद श्री गंभीर जड़ धारी , मुख्य सेविका श्रीमती निर्मला, कमला रावत, श्रीमती वीना, पवन कुमार, वीर सिंह तोमर एवं आंगनबाड़ी वर्कर श्रीमती हरिप्रिया जड़ धारी, सुधा सकलानी, ममता राणा, शुशीला, उमा, उत्तमा, रजनी, यशोदा, सोमती आदि उपस्थित रहे.