टिहरी: जिले में ETV Bharat की खबर का बड़ा असर हुआ है. पिछले दिनों जिला अस्पताल में प्रतिबंधित अल्ट्रासाउंड मशीन इस्तेमाल किए जाने की खबर प्रमुखता से चलाई थी, जिसके बाद बौराड़ी अस्पताल में फिक्स अल्ट्रासाउंड मशीन लगा दी गई है.
पढ़ें- पुलिस ने किया चोर गिरोह का भंडाफोड़, 2 चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बता दें, टिहरी का बौराड़ी जिला अस्पताल पीपीपी मोड पर है. अस्पताल में काफी समय से प्रतिबंधित पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने 10 मई 2019 को प्रमुखता से चलाया था. इस मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया.
जिला प्रशासन ने बौराड़ी अस्पताल के पीपीपी मोड के प्रबंधक राम हिमालयन को तत्काल फिक्स अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के निर्देश दिये, साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने फिक्स अल्ट्रासाउंड मशीन लगा दी है.