ETV Bharat / state

Tehri Murder Case: 8 नेपालियों ने एक शख्स को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया सभी को गिरफ्तार

टिहरी में मामूली विवाद में 8 नेपाली युवकों ने एक शख्स को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गंभीर हालत में युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 1:32 PM IST

टिहरी: घनसाली थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी में 8 नेपाली नागरिकों ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले के अनुसार नेपाली नागरिक सुदीप शाही पुत्र बल बहादुर शाही, निवासी ग्राम छापरे, नगर पालिका तिलागुफा वार्ड नंबर 7, जिला काली कोट नेपाल ने थाना घनसाली में लिखित में सूचना दी. जिसमें सुदीप ने बताया कि उसके भाई संदेश अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम पंजा देवलिंग धुत्तु भिलंग में किराये के मकान में रहता था और मजदूरी का काम करता था.

30 जनवरी की रात में संदेश अपने साथी कमल के साथ पंजा में प्रेम सिंह की दुकान में सब्जी लेने गया था. दुकान में दुकानदार मौजूद नहीं होने पर, दुकानदार प्रेम सिंह के नेपाली मूल के किरायेदारों से उसकी कहासुनी हो गयी और वह वहां से लौट आया. जिसके कुछ समय बाद संदेश फिर से सब्जी लेने दुकान पहुंचा. इस दौरान प्रेम सिंह के नेपाली किरायेदारों रेशम राणा, वीरेंद्र पुन मगर, मनोज बिक, शंकर परिहार, कुल बहादुर घर्ती, चंद्रप्रकाश, दिल बहादुर चंद और खर्क सिंह पुन मगर ने उनके साथ गाली-गलौज की.
ये भी पढ़ें: Pithoragarh Crime News: जानलेवा हमले और लूट के आरोपी को 7 साल की जेल, पत्नी को पीटने वाला गिरफ्तार

वहीं, इन 8 नेपालियों ने संदेश को लकड़ी, बोतल और पत्थरों से मारा पीटा. जिसमें संदेश और उसके साथी अनिल और नवीन को काफी चोटें आई. जिनका उपचार पहले पंजा में हुआ और फिर संदेश की हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद संदेश को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

संदेश के भाई की तहरीर के आधार पर थाना हाजा में 06/2023 धारा 304, 147, 149, 323, 504 में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर 1 जनवरी को आरोपी रेशम राणा, वीरेंद्र पुन मगर, मनोज बिक, शंकर परिहार, कुल बहादुर घर्ती, चंद्र प्रकाश, दिल बहादुर चंद और खर्क सिंह पुन मगर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

टिहरी: घनसाली थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी में 8 नेपाली नागरिकों ने एक व्यक्ति को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामले के अनुसार नेपाली नागरिक सुदीप शाही पुत्र बल बहादुर शाही, निवासी ग्राम छापरे, नगर पालिका तिलागुफा वार्ड नंबर 7, जिला काली कोट नेपाल ने थाना घनसाली में लिखित में सूचना दी. जिसमें सुदीप ने बताया कि उसके भाई संदेश अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम पंजा देवलिंग धुत्तु भिलंग में किराये के मकान में रहता था और मजदूरी का काम करता था.

30 जनवरी की रात में संदेश अपने साथी कमल के साथ पंजा में प्रेम सिंह की दुकान में सब्जी लेने गया था. दुकान में दुकानदार मौजूद नहीं होने पर, दुकानदार प्रेम सिंह के नेपाली मूल के किरायेदारों से उसकी कहासुनी हो गयी और वह वहां से लौट आया. जिसके कुछ समय बाद संदेश फिर से सब्जी लेने दुकान पहुंचा. इस दौरान प्रेम सिंह के नेपाली किरायेदारों रेशम राणा, वीरेंद्र पुन मगर, मनोज बिक, शंकर परिहार, कुल बहादुर घर्ती, चंद्रप्रकाश, दिल बहादुर चंद और खर्क सिंह पुन मगर ने उनके साथ गाली-गलौज की.
ये भी पढ़ें: Pithoragarh Crime News: जानलेवा हमले और लूट के आरोपी को 7 साल की जेल, पत्नी को पीटने वाला गिरफ्तार

वहीं, इन 8 नेपालियों ने संदेश को लकड़ी, बोतल और पत्थरों से मारा पीटा. जिसमें संदेश और उसके साथी अनिल और नवीन को काफी चोटें आई. जिनका उपचार पहले पंजा में हुआ और फिर संदेश की हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जिसके बाद संदेश को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

संदेश के भाई की तहरीर के आधार पर थाना हाजा में 06/2023 धारा 304, 147, 149, 323, 504 में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर 1 जनवरी को आरोपी रेशम राणा, वीरेंद्र पुन मगर, मनोज बिक, शंकर परिहार, कुल बहादुर घर्ती, चंद्र प्रकाश, दिल बहादुर चंद और खर्क सिंह पुन मगर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.