ETV Bharat / state

लापरवाही की हद: नेशनल चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी को ले जाना ही भूले अधिकारी - मनीष थौलधार विकासखण्ड

उत्तराखंड में अधिकारियों की लापरवाही तीन खिलाड़ियों पर भारी पड़ी. अधिकारियों ने तीन चयनित खिलाड़ियों को समय से सूचना नहीं दी, जिससे वो प्रतियोगिता से वंचित रह गए.

नेशनल चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी को ले जाना ही भूले अधिकारी
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 9:10 PM IST

टिहरीः राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने होनहार खिलाड़ियों के सपनों को महज छोटी सी लापरवाही से चकनाचूर कर दिया है. वहीं, विभाग ने समय पर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए सूचना नहीं दी. जिसके चलते तीन खिलाड़ी खेल से वंचित रह गए.

बता दें कि शिक्षा विभाग की 65वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कर्नाटक में शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अंडर 17 बालक वर्ग में थौलधार विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज बेरगणी पाली के मनीष पाल का चयन 12 खिलाड़ियों में हुआ था. जिसे 15 नवम्बर को 6 बजे देहरादून टीम के साथ शामिल होकर कर्नाटक के लिए रवाना होना था.

उधर, 15 नवम्बर को मनीष के व्यायाम शिक्षक जय सिंह कठैत को सूचना रात्रि 8:30 बजे मिली कि बच्चा कहां है. जबकि यह सूचना पूर्व में दी जानी चाहिए थी. मनीष का घर दून से लगभग 120 किलोमीटर दूर है. इसकी सूचना मनीष को 16 नवम्बर को मिली, जिससे मनीष टीम में सम्मलित नहीं हो पाया. वहीं, मनीष का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मेरा सपना विभागीय लापरवाही से चकनाचूर हो गया.

नेशनल चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी को ले जाना ही भूले अधिकारी

ये भी पढ़ेंःरुड़की नगर निगम चुनाव का थमा प्रचार-प्रसार, दोनों पार्टियां कर रही है जीत के दावे

यही हाल जनपद के दो अन्य खिलाड़ियों के साथ भी देखने को मिला, जहां राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा के धीरज का चयन राष्ट्रीय स्तर की दिल्ली में 18 नवम्बर से होने वाली अण्डर 19 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ था. लेकिन विभाग के द्वारा उन्हें इसकी किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई. उधर, राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा संजना को भी कोई सूचना नहीं मिली. जिससे वो भी प्रतिभाग करने से वंचित रह गईं.

टिहरीः राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने होनहार खिलाड़ियों के सपनों को महज छोटी सी लापरवाही से चकनाचूर कर दिया है. वहीं, विभाग ने समय पर खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए सूचना नहीं दी. जिसके चलते तीन खिलाड़ी खेल से वंचित रह गए.

बता दें कि शिक्षा विभाग की 65वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कर्नाटक में शुरू हो चुकी है. राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अंडर 17 बालक वर्ग में थौलधार विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज बेरगणी पाली के मनीष पाल का चयन 12 खिलाड़ियों में हुआ था. जिसे 15 नवम्बर को 6 बजे देहरादून टीम के साथ शामिल होकर कर्नाटक के लिए रवाना होना था.

उधर, 15 नवम्बर को मनीष के व्यायाम शिक्षक जय सिंह कठैत को सूचना रात्रि 8:30 बजे मिली कि बच्चा कहां है. जबकि यह सूचना पूर्व में दी जानी चाहिए थी. मनीष का घर दून से लगभग 120 किलोमीटर दूर है. इसकी सूचना मनीष को 16 नवम्बर को मिली, जिससे मनीष टीम में सम्मलित नहीं हो पाया. वहीं, मनीष का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मेरा सपना विभागीय लापरवाही से चकनाचूर हो गया.

नेशनल चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ी को ले जाना ही भूले अधिकारी

ये भी पढ़ेंःरुड़की नगर निगम चुनाव का थमा प्रचार-प्रसार, दोनों पार्टियां कर रही है जीत के दावे

यही हाल जनपद के दो अन्य खिलाड़ियों के साथ भी देखने को मिला, जहां राजकीय इंटर कॉलेज चम्बा के धीरज का चयन राष्ट्रीय स्तर की दिल्ली में 18 नवम्बर से होने वाली अण्डर 19 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ था. लेकिन विभाग के द्वारा उन्हें इसकी किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी गई. उधर, राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा संजना को भी कोई सूचना नहीं मिली. जिससे वो भी प्रतिभाग करने से वंचित रह गईं.

Intro: विभागीय लापरवाही ने तोड़ा मनीष का राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना
Body: धनोल्टी (टिहरी)
स्लग-विभागीय लापरवाही ने तोड़ा मनीष का राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना ये है उत्तराखंड अपना
एंकर-राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता मे शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने टिहरी जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवार के होनहार खिलाड़ियों के सपनों को महज छोटी सी लापरवाही से चकनाचूर कर दिया ।आज डिजिटल इण्डिया के दौर में भी जब आज प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा अपनी किसी भी ऐसी सूचनाओं को फारवर्ड करने की होड़ लगी है लेकिन दुर्भाग्य है कि ऐसी सूचनाओं को विभागीय अधिकारियों के द्वारा उनके व्यायाम शिक्षकों को देने की किसी ने भी जरूरत नही समझी

बताते चलें कि शिक्षा विभाग की 65वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता कर्नाटक मे शुरू हो चुकी है राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अण्डर 17 बालक वर्ग में थौलधार विकासखण्ड के रा० इ० का० बेरगणी पाली के मनीष पाल का चयन 12 खिलाड़ियों में हुआ था जिसे 15 नवम्बर को 6 बजे देहरादून मे टीम के साथ सम्मिलित होकर देहरादून से कर्नाटक के लिए रवाना होना था लेकिन 15 नवम्बर को मनीष के व्यायम शिक्षक जय सिह कठैत को सूचना रात्री 8:30 मिनट पर मिली कि बच्चा कहाँ है जब कि यह सूचना पूर्व में दी जानी चाहिए थी मनीष का घर दून से लगभग 120 किलोमीटर दूर है इसकी सूचना मनीष को 16 नवम्बर को मिली जिससे मनीष टीम में सम्मलित नही हो पाया और मनीष का राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का सपना अधूरा रह गया
यही हाल जनपद के दो अन्य खिलाड़ियों के साथ भी देखने को मिला रा० इ० का० चम्बा के धीरज का चयन राष्ट्रीय स्तर की दिल्ली में 18 नवम्बर से होने वाली अण्डर 19 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ था लेकिन विभाग के द्वारा उन्हे इसकी किसी भी प्रकार की सूचना नही दी गई यही हाल रा० इ० का० की छात्रा संजना के साथ हुआ इसे भी आज तक भी इस प्रकार की कोई सूचना नही मिली अब आखिर इस बात की जिम्मेदारी कौन लेगा कि चूक कहाँ हुई क्या अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले खेलमंत्री इन ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के साथ की गई विभागीय अधिकारियों की गलतियों का संज्ञान लेगें

बाईट-मनीष पाल



Conclusion:मनीष थौलधार विकासखण्ड के राजकीय बेरगणी के कक्षा 11वीं का छात्र है जो कि अपनी कड़ी मेहनत से प्रदेश की राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जगह बनाने में सफल हुआ था मनीष का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मेरा सपना विभागीय लापरवाही से चकनाचूर हो गया मै सरकार से गुजारिश करता हूँ की इस बात की जाँच हो और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो जिससे भबिष्य मे किसी और खिलाड़ी के साथ ऐसा न हो


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.