ऋषिकेश: टिहरी की मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक सोमवार को आहूत की गई, जिसमें पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी द्वारा बोर्ड बैठक का शुभारंभ किया गया. बैठक में नगर पालिका मुनि की रेती द्वारा जनहित में कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जिसमें खास तौर पर संपत्ति कर और कूड़ा प्रबंधन को लिंक करना रहा. इसके अलावा भी बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए.
- सर्वप्रथम भवन कर और कूड़ा प्रबंधन लिंक किया गया, जिसमें सोर्स सेग्रिगेशन किए जाने पर भवन कर में 5% की छूट का प्रावधान रखा गया है. स्थानीय निवासियों एवं गृहकर में सुधार हेतु घरों का Multipurpose GIS based सर्वे का कार्य जिसमें प्रत्येक घर की GIS टैगिंग की जाएगी एवं फ्लोटिंग जनसंख्या का भी पता चल सकेगा.
- नगर पालिका मुनि की रेती के क्षेत्र अंतर्गत भवनकर उपविधि को संशोधित करते हुए जिसमें व्यावसायिक संपत्ति/गतिविधि पर भवनकर लगाया जाएगा, जिस पर घरेलू मकानों पर बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.
- ढालवाला में नियमानुसार व्यवसायिक फैक्ट्रियों पर भी भवनकर लगाए जाने का निर्णय लिया गया.
- नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला द्वारा संपूर्ण क्षेत्र का GIS बेस्ट सर्वेक्षण कार्य कर डाटा तैयार किया जाएगा, जिसमें सभी क्षेत्र को सेक्टर, गली नंबर, मोहल्ला नंबर व नाम एवं नगर क्षेत्र के निवासियों को सुविधा हेतु मकान नंबर आदि की सुविधा उपलब्ध किए जाएंगे.
- नगर पालिका परिषद द्वारा नगर क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में नगर क्षेत्र में आवारा सुअर, आवारा पशुओं को शहर से बाहर जाने हेतु कोटेशन आमंत्रित किए जाएंगे.
- नगर क्षेत्र में फेरी व्यवसायियों हेतु सही व्यवस्था व्यवस्थित करने हेतु वेंडिंग जोन का गठन कर फेरी व्यवसायियों को स्मार्ट वेंडर के रूप में व्यवसाय हेतु स्थान उपलब्ध कराए जाएंगे.
- नगर क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने हेतु प्रत्येक वार्ड में सोर्स सेग्रीगेशन स्टोरेज-वार्ड स्तर पर गीले कूड़े का निस्तारण, कपड़ा बैंक, बुक बैंक बनाए जाने पर निर्णय लिया गया.
- पालिका द्वारा आस्था पथ व घाटों पर पर्यटक व स्थानीय निवासियों को बैठने हेतु प्लास्टिक के कूड़े से बने बेंच को स्थापित किया जाएगा जिसमें नगर क्षेत्र के प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकल के माध्यम से रिसाइकल करवा कर उसके बेंच बनवाए जाने हेतु निर्णय लिया गया.
- नगर क्षेत्र के पार्क को प्लास्टिक के कूड़े से बनी टाइल्स से निर्मित कराकर सौंदर्यकरण कराए जाने का निर्णय लिया गया.
- पालिका का वार्षिक बजट जिसमें 15 करोड़ की आय का बजट प्रतुत किया गया.
- अन्य विकास कार्य बोर्ड के द्वारा सर्वसम्मति से जनहित में पारित किए गए.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान पर भड़के BJP विधायक, अधिकारियों से हुई नोकझोंक
बोर्ड बैठक के बाद अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह द्वारा बोर्ड के उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. इस दौरान सभासद मीनू गोदियाल, सुभाष चौहान, विनोद चौहान, धर्म सिंह, मनोज बिष्ट, बबीता रमोला, गजेंद्र सिंह सजवाण, वीरेंद्र सिंह चौहान, सुषमा नेगी, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल पालिका से अवर अभियंता रुपेश भट्ट, अनुराधा गोयल कर एवं राजस्व निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार सफाई निरीक्षक आदि कार्मिक उपस्थित रहे.