टिहरी: पहाड़ों में लगातार बारिश का दौर जारी है. डोबरा चांठी पुल के समीप बारिश के कारण आए मलबे की चपेट में एक मोटरसाइकिल आ गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाइक बमुश्किल बाहर निकाली. वहीं, लोक निर्माण विभाग चंबा की लापरवाही के चलते अभी यहां पर किसी भी तरह से इस मलबे का समाधान नहीं निकाला जा सका है. यहां पर हल्की बारिश से ही मलबा आना शुरू हो जाता है.
पढ़ें: 4 दिन बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, वाहनों की आवाजाही शुरू
बता दें कि, भारी बारिश के चलते डोबरा चांठी पुल के समीप लगातार मलबा आने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह 5 बजे से ही इस मार्ग पर मलबा आना शुरू हो गया था, इसके कारण मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई. इस मलबे में एक मोटरसाइकिल बुरी तरह धंस गई.
वहीं, आसपास मौजूद वाहन चालकों ने मोटरसाइकिल सवारी की मदद की और किसी तरह मलबे में धंसी उसकी बाइक बाहर निकाली. राहगीरों का कहना है कि हरसाल बारिश के मौसम में चांठी पुल के समीप मलबा आ जाता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है.