टिहरीः टिहरी झील किनारे कोटी कालोनी में केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू साहसिक खेल अकादमी का उद्घाटन करेंगे. केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देशवाल टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में साहसिक खेल अकादमी का शुक्रवार सुबह 9 बजे उद्घाटन करेंगे.
अकादमी का संचालन भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस करेगी. उद्घाटन के बाद वाटर स्पोर्ट्स के इवेंट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः नेलांग घाटी में हुई सैनिक सभा, किरेन रिजिजू ने हिमवीरों से की बातचीत
टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में बना स्व. दिनेश रावत साहसिक खेल अकादमी में अब आईटीबीपी के जवान रोमांचक करतब दिखाने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे. टिहरी झील के किनारे कोटी कॉलोनी में साहसिक खेल अकादमी 2015 में पर्यटन विभाग ने 15 करोड़ रुपये से बना है.
पांच सालों से इसका संचालन शुरू नहीं हुआ. उत्तराखंड सरकार ने अकादमी के संचालन का जिम्मा भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस की औली विंग को दे दिया है. अकादमी का उद्घाटन शुक्रवार को होगा, जिसके बाद विधिवत यहां साहसिक खेलों का प्रशिक्षण चलेगा. अब 30 साल तक आईटीबीपी इस अकादमी का संचालन करेगी और यहां पर स्थानीय युवाओं को साहसिक खेलों का प्रशिक्षण देगी. जिससे स्थानीय युवाओं को भी साहसिक खेलों में रोजगार मिलेगा.