ETV Bharat / state

टिहरी के बौराड़ी की जनता को मिली सौगात, पानी के लिए अब नहीं लगानी होगी दौड़ - टिहरी में पानी की समस्या

मोलधर के बीके ब्लॉक में ट्यूबवेल का लोकार्पण कर बौराड़ी की जनता को सौगात दी है. इससे लगभग 3 हजार लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा.

टिहरी के बौराड़ी की जनता को मिली सौगात.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 3:59 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 12:23 PM IST

टिहरी: बौराड़ी के तीन हजार लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर है. अब गर्मी में लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. कांग्रेसी विधायक धन सिंह नेगी ने मोलधर के बीके ब्लॉक में ट्यूबवेल का लोकार्पण कर बौराड़ी की जनता को सौगात दी है. इससे लगभग 3 हजार लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा.साथ ही विधायक ने जल संस्थान को नई टिहरी में नए टयूबवेल के लिए कई जगहों पर पानी का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

टिहरी के बौराड़ी की जनता को मिली सौगात.

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल ने बताया कि जिला प्लान योजना के तहत 31 लाख की लागत से मोलधार के बीके ब्लॉक में एक ट्यूबवेल का लोकार्पण किया गया है. साथ ही इस ट्यूबवेल से पानी को मोलधार के बड़े टैंक में स्टोर कर रहे है, जहां से सभी परिवारों को पानी दिया जा रहा है. इस जगह पर 350 फीट गहराई तक ट्यूबवेल के पाइप को पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में इन तीन जगहों पर लगेंगे डॉप्लर रडार, अब मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

वहीं, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत नई टिहरी शहर में विकास की बड़ी-बड़ी बातें होती थी, लेकिन यहां पानी की किल्लत को दूर करने के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा. साथ ही नई टिहरी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस ट्यूबवेल से सबको साफ पानी मिलेगा.

टिहरी: बौराड़ी के तीन हजार लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर है. अब गर्मी में लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. कांग्रेसी विधायक धन सिंह नेगी ने मोलधर के बीके ब्लॉक में ट्यूबवेल का लोकार्पण कर बौराड़ी की जनता को सौगात दी है. इससे लगभग 3 हजार लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा.साथ ही विधायक ने जल संस्थान को नई टिहरी में नए टयूबवेल के लिए कई जगहों पर पानी का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं.

टिहरी के बौराड़ी की जनता को मिली सौगात.

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश नौटियाल ने बताया कि जिला प्लान योजना के तहत 31 लाख की लागत से मोलधार के बीके ब्लॉक में एक ट्यूबवेल का लोकार्पण किया गया है. साथ ही इस ट्यूबवेल से पानी को मोलधार के बड़े टैंक में स्टोर कर रहे है, जहां से सभी परिवारों को पानी दिया जा रहा है. इस जगह पर 350 फीट गहराई तक ट्यूबवेल के पाइप को पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में इन तीन जगहों पर लगेंगे डॉप्लर रडार, अब मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

वहीं, टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत नई टिहरी शहर में विकास की बड़ी-बड़ी बातें होती थी, लेकिन यहां पानी की किल्लत को दूर करने के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा. साथ ही नई टिहरी की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस ट्यूबवेल से सबको साफ पानी मिलेगा.

Intro:टिहरी विद्यायक धन सिंह नेगी ने आज मोलधर के ब्लॉक में ट्यूबेल का लोकापर्ण किया


Body:नई टिहरी में कई सालों से पानी की किल्लत को देखते हुए टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने जल संस्थान को निर्देश दिए थे कि वह नई टिहरी में ऐसी जगहों का परीक्षण करवाये जहां ट्यूबेल से पानी निकालकर नई टिहरी शहरवाशियो को पानी की सप्लाई दी जा सके

जिस पर जल संस्थान के अधिकारियों ने नई टिहरी में कई जगहों पर परीक्षण करवाया तो नई टिहरी में अब तक तीन जगहों पर ट्यूबेल का पानी निकला ओर मात्र एक सप्ताह में पूरा काम करके बौराड़ी की जनता को पानी की किल्लत से निजात दिलाने में कामयाबी पाई


जिसमे आज के ब्लॉक में लगाया गए ट्यूबेल का लोकापर्ण टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने किया,इस ट्यूबेल से बौराड़ी इलाके में रह रहे तीन हजार से अधिक परिवारों को इस ट्यूबेल का साफ पानी पीने को मिलेगा



Conclusion:जलसंस्थान के अधिशाषी अभियंता सतीश नौटियाल ने कहा कि हमने जिला प्लान योजना के तहत 31 लाख की लागत से मोलधार के बीके ब्लॉक में एक ट्यूबेल की शुरूआत किन्हें जिसका लोकार्पण टिहरी विधायक के द्वारा किया गया इससे छ सो एलेमपी पानी प्रति मिनट डिस्चार्ज हो रहा है इस पानी को हम मोलधार के बड़े टैंक में स्टोर कर रहे है जहाँ से सभी परिवारों को पानी दिया जा रहा है,इस जगह पर 350 फीट गहराई तक ट्यूबेल के पाइप को पहुँचाया गया और 38 मीटर नीचे जमीन में पानी आना शुरू हो गया है

वही टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि मास्टर प्लान का नई टिहरी शहर में विकास की बड़ी बड़ी बातें हुआ करती थी लेकिन यह पानी की किल्लत को दूर करने के बारे में किसी ने नही सोचा, ओर में नई टिहरी के लोगो को बधाई देतां हु की इस ट्यूबेल से सबको साफ पानी मिलेगा,जबकि 2400 ऊँचे पहाड़ी पर पानी निकाल कर साफ पानी दिया है,जिसके लिए में उत्तर6 के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हु

बाइट धन सिंह नेगी विधायक टिहरी
बाइट सतीश नौटियाल अधिषासी अधिकारी जल संस्थान

इसके विसुअल लाइव यु से भेजे है
Last Updated : Jun 14, 2019, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.