ETV Bharat / state

टिहरी में गहरी खाई में गिरी मिनी बस, तीन घायल - mini bus accident on tehri

टिहरी गजा-चाका रोड (Tehri Gaza Chaka Road) पर फलसारी के समीप सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बौराड़ी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

tehri
टिहरी मिनी बस हादसा
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 6:43 AM IST

टिहरी: गजा-चाका रोड (Tehri Gaza Chaka Road) पर फलसारी के समीप एक मिनी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती किया गया है.

गौर हो कि तहसील गजा क्षेत्र के अंतर्गत गजा से दो किमी आगे देवप्रयाग मार्ग पर फलसारी के समीप एक मिनी बस संख्या-UK 12 PA 2324 बैक करते समय गहरी खाई (tehri road accident) में जा गिरी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों घायलों को सीएचसी गजा में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में एक की हालत काफी गंभीर है.

पढ़ें-व्यासी के पास खाई में गिरा ट्रक, एक की हालत गंभीर

हादसे में दीपक पुत्र भगत सिंह, ग्राम गजा, रविन्द्र पुत्र चतर सिंह, ग्राम पसर पट्टी धमानस्यु और धमेंद्र पुत्र अबल सिंह,ग्राम माणदा,गजा घायल हो गए. वहीं दीपक व रविन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद बौराड़ी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

टिहरी: गजा-चाका रोड (Tehri Gaza Chaka Road) पर फलसारी के समीप एक मिनी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में तीन लोग घायल हो गया, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घायलों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती किया गया है.

गौर हो कि तहसील गजा क्षेत्र के अंतर्गत गजा से दो किमी आगे देवप्रयाग मार्ग पर फलसारी के समीप एक मिनी बस संख्या-UK 12 PA 2324 बैक करते समय गहरी खाई (tehri road accident) में जा गिरी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में तीनों घायलों को सीएचसी गजा में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में एक की हालत काफी गंभीर है.

पढ़ें-व्यासी के पास खाई में गिरा ट्रक, एक की हालत गंभीर

हादसे में दीपक पुत्र भगत सिंह, ग्राम गजा, रविन्द्र पुत्र चतर सिंह, ग्राम पसर पट्टी धमानस्यु और धमेंद्र पुत्र अबल सिंह,ग्राम माणदा,गजा घायल हो गए. वहीं दीपक व रविन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद बौराड़ी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.