ETV Bharat / state

गूलर गजा मोटर मार्ग पर खाई में गिरी मैक्स, एक की मौत, एक घायल - टिहरी के दोगी पट्टी

टिहरी के दोगी पट्टी के गूलर-गजा मोटर मार्ग पर एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में मैक्स में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश (Rishikesh AIIMS) भेज दिया है.

tehri
टिहरी में खाई में गिरी मैक्स.
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 8:11 AM IST

Updated : Sep 11, 2022, 9:13 AM IST

ऋषिकेश: टिहरी के दोगी पट्टी के गूलर-गजा मोटर मार्ग (Tehri Gular Gaza motorway) पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. साईं मंदिर के पास एक मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Tehri Max Accident) गई. हादसे में मैक्स में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश (Rishikesh AIIMS) भेज दिया है.

शनिवार देर शाम ऋषिकेश के श्यामपुर (Rishikesh Shyampur) से सुबह एक मैक्स सवारी को लेकर टिहरी गढ़वाल की दोगी पट्टी के भांगला गांव के लिए रवाना हुई. भांगला गांव पहुंचने के बाद मैक्स चालक सवारी के साथ घेराधार से कुछ सामान लेने के लिए वापस निकला. घेराधार से लौटते समय भांगला गांव से पहले साईं मंदिर के पास मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर (tehri road accident) गई.
पढ़ें-तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

शिवपुरी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि दुर्घटना में टिहरी गढ़वाल के दोगी पट्टी के मूढ़ी भांगला निवासी रामस्वरूप गैरोला पुत्र देवानंद गैरोला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक सुरेंद्र दत्त गैरोला पुत्र श्यामलाल गैरोला गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है.

ऋषिकेश: टिहरी के दोगी पट्टी के गूलर-गजा मोटर मार्ग (Tehri Gular Gaza motorway) पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. साईं मंदिर के पास एक मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर (Tehri Max Accident) गई. हादसे में मैक्स में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश (Rishikesh AIIMS) भेज दिया है.

शनिवार देर शाम ऋषिकेश के श्यामपुर (Rishikesh Shyampur) से सुबह एक मैक्स सवारी को लेकर टिहरी गढ़वाल की दोगी पट्टी के भांगला गांव के लिए रवाना हुई. भांगला गांव पहुंचने के बाद मैक्स चालक सवारी के साथ घेराधार से कुछ सामान लेने के लिए वापस निकला. घेराधार से लौटते समय भांगला गांव से पहले साईं मंदिर के पास मैक्स अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर (tehri road accident) गई.
पढ़ें-तारकोल से भरा टैंकर गहरी खाई में गिरा, ड्राइवर की मौके पर ही मौत

शिवपुरी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि दुर्घटना में टिहरी गढ़वाल के दोगी पट्टी के मूढ़ी भांगला निवासी रामस्वरूप गैरोला पुत्र देवानंद गैरोला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक सुरेंद्र दत्त गैरोला पुत्र श्यामलाल गैरोला गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 11, 2022, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.