टिहरी: टिहरी जनपद की बालगंगा तहसील में देर रात्रि छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन सड़क से स्लिप होकर घर की छत पर गिर गया. गनीमत रही कि उस समय घर में सो रहे लोग बच गए. छत टूटने पर बड़ा हादसा हो सकता था. जिस किसी ने भी ये घटना देखी, वह हैरत में पड़ गया. वहीं स्थानीय लोगों ने लोनिवि पर गंभीर आरोप लगाए है. हादसे के वक्त घर के अंदर 6 लोग सो रहे थे.
प्रदेश भर में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. वहीं इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग है कि सड़कों को दुरुस्त करने का नाम नहीं ले रहा है. टिहरी जनपद की बालगंगा तहसील में देर रात्रि छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन सड़क से स्लिप होकर घर की छत पर गिर गया. वाहन में सिर्फ चालक ही सवार था. वाहन चालक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें-Negligence in all weather road: निर्माण एजेंसी की लापरवाही से 25 गांवों के लोग परेशान, रास्ता तोड़ा
वहीं ग्रामीण केसर सिंह पंवार ने बताया कि छतियारा खवाड़ा मोटर मार्ग की स्थिति काफी खस्ताहाल है. इस सड़क पर जगह-जगह दीवारें टूट रखी हैं और गड्ढे पड़े हैं. वहीं मोटर मार्ग पर कहीं सेफ्टी गार्डर भी नहीं हैं. उन्होंने वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण सड़क की टूटी दीवार बताया है. उन्होंने कहा कि खस्ताहाल मोटर मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते इस तरह के हादसे आए दिन हो रहे हैं.
पढ़ें-Cottage construction in Tehri: खांखर गांव में कॉटेज निर्माण का विरोध, ग्राम प्रधान ने रुकवाया काम
ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि कई बार क्रॉस बैरियर लगाने की मांग की गई, लेकिन विभाग के अधिकारी उनकी गुहार नहीं सुन रहे हैं. सड़क के किनारे घटिया तरीके से जो पुश्ते लगाए गए हैं, उससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. घटिया तरीके से लगाये पुश्ते की वजह से मैक्स वाहन हादसे का शिकार हुआ है. पुश्ता टूटते ही मैक्स सीधे छत पर जा गिरा. लेकिन गनीमत है कि मकान के अंदर सो रहे लोग सुरक्षित बच गए. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं जेसीबी की मदद से वाहन को बमुश्किल रोड पर निकाला गया.