प्रतापनगर: मामला प्रताप नगर के रोनद रमोली के ग्राम पंचायत नाग का है. 17 मई को मुंबई से लौटे युवक के गांव पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया था. शनिवार शाम उनकी सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पूरे क्षेत्र ने राहत की सांस ली है.
युवक मुंबई से 17 लोगों की एक टीम के साथ देहरादून पहुंचा था, जहां 8 लोग देहरादून में ही रुक गए थे, जिनमें से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. 9 लोग उत्तरकाशी के जोगत के लिए रवाना हो गए थे. 9 में से एक युवक ग्राम पंचायत नाग प्रतापनगर का भी था. युवक की ट्रैवल हिस्ट्री के कारण वे संदेह के घेरे में था.
यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 297 हुई मरीजों की संख्या
संक्रमण के खतरे की आशंका देखते हुए प्रतापनगर स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. रानी ने स्वास्थ्य टीम को ग्राम पंचायत नाग भेज कर सैंपल जांच के लिए भेज दिया था. फिलहाल सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर लोगों ने राहत की सांस ली है.